परिजनों के आरोप के बाद गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, DGP ने आधी रात तक खंगाली रिपोर्ट, काली बैग लेकर पहुंची SIT की टीम

NEET Student Rape Death: पटना नीट छात्रा हत्याकांड मामले में शुक्रवार का दिन अहम रहा। जहानाबाद से पटना तक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पीड़िता के परिजनों ने डीजीपी से मुलाकात के बाद गंभीर आरोप लगाया। पुलिस पर बिक जाने का इल्जाम लगाया।

नीट हत्याकांड मामला
कब मिलेगा न्याय?- फोटो : News4nation

NEET Student Rape Death:  राजधानी पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट छात्रा हत्याकांड मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ते जा रहा है। पुलिस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस की कार्यशैली शक के घेरे में है। शुक्रवार को पटना डीजीपी ने पीड़िता के माँ-बाप को बुलाया। जिसके बाद इस हत्याकांड ने नया रुप ले लिया। पीड़िता के माँ-बाप ने आरोप लगाया कि डीजीपी ने उनसे कहा है कि आपकी बेटी ने सुसाइड की है, आप इस बात को मान लीजिए। परिजन जब डीजीपी के आवास के बाहर निकलें तो मीडिया के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस बिक गई है, मामले को दबाया जा रहा है और उनसे बोला जा रहा है कि वो मान ले कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। 

सम्राट चौधरी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग 

इसके साथ ही परिजनों ने यह भी कहा कि डीजीपी ने उन्हें गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने मिलने के लिए कहा है। लेकिन परिजन गृह मंत्री के पास नहीं गए, जिसके बाद हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। वहीं जब परिजनों ने सम्राट चौधरी से मिलने से मना किया और पुलिस पर तमाम आरोप लगा तो गृह मंत्री एक्शन में आ गए। तुरंत गृह मंत्री ने अपने आवास पर हाई लेवल मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में डीजीपी विनय कुमार और मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत पहुंचे और मामले की जानकारी सम्राट चौधरी ने ली। 

सम्राट चौधरी का सख्त आदेश 

इस बैठक में पटना आईजी जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा और मामले की जांच कर रही एसआईटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने गृह मंत्री को अब तक की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। सम्राट चौधरी ने पुलिस को पूरे मामले की गहन जांच करने और जल्द से जल्द निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

डीजीपी ने आधी रात को खंगाली रिपोर्ट 

वहीं इसके बाद डीजीपी ने आधी रात को एसआईटी की रिपोर्ट को खंगाली। देर रात पुलिस मुख्यालय में बेहद गोपनीय और उच्चस्तरीय मंथन चला। जहां डीजीपी विनय कुमार ने एसआईटी की जांच रिपोर्ट का गहन परीक्षण किया। इस दौरान डीजीपी ने रिपोर्ट का क्रॉस एग्जामिनेशन किया। सूत्रों की मानें तो रात के करीब सवा नौ बजे पुलिस मुख्यालय में आइजी सेंट्रल रेंज जितेंद्र राणा की निरगानी में गठित एसआइटी की टीम पहुंची। एसआइटी के दो अधिकारी काले बैग में डिजिटल और कागजी साक्ष्यों के साथ पहुंचे। डीजीपी ने इस दौरान करीब तीन पेज की जांच रिपोर्ट को गहराई से पढ़ा और सवालों और शंकाएं भी तैयारी की। 

डीएनए जांच रिपोर्ट का इंतजार 

सूत्रों के अनुसार, नीट छात्रा मौत मामले में पुलिस जांच अंतिम चरण में है। फिलहाल डीएनए जांच के सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद अंतिम जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। छात्रा के अंत:वस्त्र पर शुक्राणु पाए जाने के बाद पुलिस अब तक 25 लोगों के ब्लड सैंपल ले चुकी है, जिनकी डीएनए जांच रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं दूसरी ओर डीजीपी से मिलने के बाद परिजनों भड़के हुए हैं।