LATEST NEWS

पटना में जमीन विवाद में पूर्व मुखिया ने घर पर चढ़कर की बमबाजी,3 लोगों की हत्या की धमकी पहले ही दे चुका था,इलाके में दहशत

पटना के मनेर में 30 लाख रुपए के जमीन विवाद को लेकर घर पर बमबाजी की घटना हुई। पीड़ित ने पूर्व मुखिया और उनके दो साथियों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पटना में जमीन विवाद में पूर्व मुखिया ने घर पर चढ़कर की बमबाजी,3 लोगों की हत्या की धमकी पहले ही दे चुका था,इलाके में दहशत
बमबाजी की घटना- फोटो : freepik

Patna Crime: पटना के मनेर में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां मंगलवार रात को एक घर पर बम फेंके गए। पीड़ित किशोर कुमार मिश्र ने पूर्व मुखिया मनोज कुमार और उनके दो साथियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि तीन बम उनके घर पर फेंके गए, जिसमें घर के दरवाजे, दीवार और गाड़ी को नुकसान पहुंचा। इस घटना को लेकर बुधवार को FIR दर्ज कराई गई है।

30 लाख रुपए के जमीन विवाद से जुड़ा मामला

यह घटना एक पुराने जमीन विवाद से जुड़ी है। किशोर कुमार मिश्र ने कुछ साल पहले पूर्व मुखिया मनोज कुमार को जमीन बेची थी, जिसके बदले उन्हें 30 लाख रुपए मिले थे। बाद में जमीन का मामला फंस गया, और दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने लगा। किशोर कुमार का कहना है कि उन्होंने पूरा पैसा लौटा दिया था, लेकिन अब पूर्व मुखिया ब्याज की मांग कर रहे हैं।

धमकी और बमबाजी

किशोर कुमार का आरोप है कि पूर्व मुखिया और उनके साथी उन्हें धमकाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें धमकी दी गई थी कि 48 घंटे के अंदर उनके परिवार को अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस धमकी के बाद मंगलवार रात को उनके घर पर बमबाजी की गई। किशोर ने यह भी बताया कि पहले उनके बच्चों को किडनैप करने की कोशिश की गई थी।

पुलिस ने शुरू की जांच

बमबाजी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि यह मामला जमीन और पैसों के लेनदेन से जुड़ा है और छानबीन की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है।

पूर्व मुखिया ने आरोपों को किया खारिज

दूसरी ओर, पूर्व मुखिया मनोज कुमार ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किशोर कुमार न तो जमीन दे रहे हैं और न ही पैसे लौटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किशोर कुमार झूठे आरोप लगा रहे हैं ताकि पैसे हड़प सके।


Editor's Picks