Bihar News: जदयू ऑफिस के बाहर भारी बवाल, बड़ी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारी, जमकर लगा रहे नारा, जानिए क्या है पूरा मामला
Bihar News:

Bihar News: पटना में जदयू ऑफिस के बाहर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे हैं। प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी जदयू कार्यालय के गेट को तोड़ने की भी कोशिश कर रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्रदर्शनकारी जमकर हंगामा कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वो आत्मदाह कर लेंगे।
जदयू ऑफिस के बाहर भारी बवाल
जानकारी अनुसार भारी संख्या में पंचायत वार्ड सदस्य जदयू ऑफिस के बाहर पहुंचे हैं और जमकर हंगामा कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी जदयू ऑफिस के गेट को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने का प्रयास कर रही है। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर टिके हुए हैं।
अपनी मांगों को लेकर अड़े परिचारी अभ्यर्थी
बताया जा रहा है कि, काफी संख्या में मौके पर भारी पंचायत वार्ड सदस्य मौजूद हैं जो मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही प्रदर्शनकारियों की मांग है कि परिचारी की रिक्तियों में वृद्धि की जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमलोग पूरे बिहार में 12 हजार अभ्यर्थी हैं परिचारी विशिष्ट के, 2012 से हमलोग संघर्ष कर रहे हैं।
परीक्षा तो लिए लेकिन रिजल्ट नहीं निकाला
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमसे परीक्षा लिया गया और शर्म की बात है कि परीक्षा देने के बाद भी हमारा रिजल्ट घोषित नहीं किया गया। एक भी परिचारी विशिष्ठ को नौकरी नहीं मिली। एग्जाम देने के बाद हमलोग को रिजल्ट नहीं दिया गया और एक दो लोगों को जो राजनीति से जुड़े हैं उन्हें नौकरी दे दिया गया।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट