LATEST NEWS

BIHAR NEWS - IAS उदयन मिश्रा ने विशेष सचिव सह पर्यटन निदेशक की जिम्मेदारी संभाली, स्वीकृत योजनाओं को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

BIHAR NEWS - IAS उदयन मिश्रा ने विशेष सचिव सह पर्यटन निदेशक की जिम्मेदारी संभाली, स्वीकृत योजनाओं को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

PATNA - उदयन मिश्रा ने आज पर्यटन विभाग में विशेष सचिव सह पर्यटन निदेशक का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उनका विभागीय पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। श्री मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत पर्यटन निदेशालय सभागार में विभागीय अधिकारियों तथा कर्मियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विभागीय योजनाओं के निष्पादन में त्वरित गति लाने के निर्देश दिए। 

श्री मिश्रा ने अधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की प्रगति यात्रा में जितनी विभागीय योजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं, जिन योजनाओं पर काम चल रहा है तथा जिन योजनाओं को स्वीकृति दी जानी है, उन सभी को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में आने वाले पर्यटकों के आंकड़े को जमा करने हेतु वर्तमान प्रक्रिया के साथ ही वैकल्पिक वैज्ञानिक पद्धति पर अध्ययन करने के निदेश भी दिए। 

उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि आगामी छह महीने की कार्य योजना बनाकर काम करें और उनको तय समयावधि में पूर्ण करने पर तन्मयता से फोकस करें, किसी भी स्थिति में लेट लतीफी स्वीकार नहीं होगी। इस मौके पर बैठक में उपसचिव इंदु कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी देवश्री तथा नेहा कुमारी, उप निदेशक जेपी पांडे, उप निदेशक लीना कुमारी समेत सभी विभागीय पदाधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Editor's Picks