Bihar News : नजरबंद हैं तो पटना डीएम को आवेदन दें लालू प्रसाद...जमकर बरसे जदयू नेता नीरज कुमार, कहा-बेटी से रोने से अशुभ हो गया सरकारी आवास, महुआबाग़ में शिफ्ट करें....
PATNA : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे आंतरिक 'घमासान' को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इस संवेदनशील पारिवारिक विवाद पर लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनों पर तीखा हमला बोला है। JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू परिवार को सीधे-सीधे नसीहत देते हुए उन्हें 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी राबड़ी आवास (पूर्व मुख्यमंत्री आवास) को खाली कर महुआबाग स्थित निर्माणाधीन मॉल में तुरंत 'शिफ्ट' होने के लिए कहा है, जिसे वे 'भ्रष्टाचार का किला' बताते हैं।
नीरज कुमार ने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के पक्ष में बयान दिया और कहा कि वह 'बिहार की बेटी' हैं और उनकी आँखों से निकले आँसू परिवार और राज्य के लिए 'अशुभ' संकेत हैं। उन्होंने लालू यादव के मौन पर सवाल उठाते हुए कहा, "जिस बेटी ने अपनी किडनी दान करके पिता के प्राणों की रक्षा की, उसके साथ हो रहे अन्याय पर लालू जी की चुप्पी आश्चर्यजनक है।" प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सरकारी आवास में रोहिणी के साथ 'भाषाई हिंसा' को अंजाम दिया गया, जो बिहार की परंपराओं के विपरीत है। उन्होंने मांग की कि लालू यादव इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ें।
JDU प्रवक्ता ने लालू यादव के 'मौन' पर सवाल उठाते हुए उन्हें 'नजरबंदी' से मुक्त कराने का भी प्रस्ताव दिया। नीरज कुमार ने कहा कि अगर लालू यादव को किसी ने नजरबंद कर दिया है, तो वह तत्काल पटना के जिलाधिकारी (DM) को आवेदन दें। उन्होंने दावा किया कि बिहार में माता-पिता के संरक्षण के लिए कानून लागू है, जिसके तहत उन्हें मदद दी जाएगी। उन्होंने तंज कसते हुए यह भी पूछा कि लालू यादव भागलपुर जेल में बंद कुख्यात अपराधी के लिए चुनावी प्रचार कर सकते हैं और भ्रष्टाचार के किले (मॉल) को देखने जा सकते हैं, तो फिर बेटी की कराह पर मौन क्यों हैं।
नीरज कुमार ने परिवार की आंतरिक सुरक्षा का हवाला देते हुए लालू यादव को शीघ्र आवास खाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "जल्दी से परिवार की रक्षा के लिए लालू यादव राबड़ी आवास को खाली कर निकल जाएं और भ्रष्टाचार के किला महुआबाग वाले मॉल में शिफ्ट हो जाएं।" उन्होंने तंज कसते हुए यह भी जोड़ा कि इस कार्य के लिए किसी शुभ दिन या मुहूर्त का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है।