पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में जमकर हो रही अवैध शराब की तस्करी, पटना में 45 लाख की शराब जब्त
बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में आए दिन अवैध शराब की बरामदगी और तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही मामला इस बार पटना में सामने आया है.

Illegal liquor smuggling : बिहार में लागू शराबबंदी के बावजूद राज्य में अवैध शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को एक बार फिर शराबबंदी की सख्ती पर सवाल खड़े हो गए जब पटना के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त कर लिया।
मध निषेध एवं उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध ट्रकों को रोका। तलाशी के दौरान ट्रकों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपए बताई जा रही है। यह शराब पंजाब से बिहार लाई जा रही थी, जिसे मुजफ्फरपुर में खपाने की योजना थी।
पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिनके आधार पर शराब माफिया के नेटवर्क की जांच तेज कर दी गई है।
गौरतलब है कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में आए दिन अवैध शराब की बरामदगी और तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। पड़ोसी राज्यों, खासकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से शराब की अवैध खेप बिहार लाई जाती है।
सरकार द्वारा बार-बार सख्त कार्रवाई और जागरूकता अभियानों के बावजूद शराब माफिया अपने नेटवर्क के जरिए इस प्रतिबंध को चुनौती दे रहे हैं। इस ताजा मामले ने एक बार फिर शराबबंदी की प्रभावशीलता और उसकी निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अनिल की रिपोर्ट