Bihar Crime:एयरफोर्स जवान को गोली मारकर लूट की वारदात, बहादुर पत्नी बदमाशों से भिड़ीं, भीड़ ने एक लुटेरे को पीट-पीटकर किया अधमरा,पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामने

Bihar Crime:गंभीर बात यह रही कि जब घायल जवान की पत्नी ने मौके पर पहुंचे एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी से मदद मांगी, तो उसने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया –“ये मेरे थाना क्षेत्र का मामला नहीं है।”

Bihar Crime:एयरफोर्स जवान को गोली मारकर लूट की वारदात, बहादु
एयरफोर्स जवान को गोली मारकर लूट की वारदात,- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में एक बार फिर अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी तस्वीर बुधवार को देखने को मिली। मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में पोखरैरा टोल प्लाजा के पास बाइकर्स गैंग ने एयरफोर्स जवान अभिषेक सिंह और उनकी पत्नी कविता सिंह को लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने जवान के सिर और पैर पर गोली दाग दी। हेलमेट ने जान बचाई, लेकिन दूसरी गोली जवान के पैर में लगी।

पत्नी बनी ढाल, बदमाश को पकड़ा

घटना के दौरान अभिषेक की पत्नी, पेशे से शिक्षिका कविता सिंह, बदमाशों से भिड़ गईं। उन्होंने एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा बाइक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोग शोर सुनकर पहुंचे और पकड़े गए बदमाश, कुढ़नी निवासी रवि कुमार, को अधमरा कर दिया।

पुलिस का शर्मनाक चेहरा

गंभीर बात यह रही कि जब घायल जवान की पत्नी ने मौके पर पहुंचे एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी से मदद मांगी, तो उसने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया – “ये मेरे थाना क्षेत्र का मामला नहीं है।” इसके बाद वह एसआई मौके से शहर की ओर चलते बने। इस रवैये ने पीड़ित परिजनों और लोगों का गुस्सा और भड़का दिया।

अस्पताल में भर्ती जवान

गोली से घायल जवान अभिषेक सिंह, जो ग्वालियर में एयरफोर्स में तैनात हैं, को स्थानीय लोगों की मदद से बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिषेक ने बताया कि वह शादी के बाद छुट्टी में घर आए थे और पत्नी के साथ शहर जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उनका पीछा कर वारदात को अंजाम दिया।