Nitish Cabinet Meeting: आज बिहार कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Nitish Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह 10:30 बजे अहम बैठक बुलाई है। ...

Nitish Cabinet Meeting:बिहार की सत्ता के गलियारों में मंगलवार सुबह सियासी हलचल तेज़ हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह 10:30 बजे अहम बैठक बुलाई है। अंदरूनी सूत्रों की मानें, तो इस बैठक में आज पत्रकारों की पेंशन राशि 6000 से 15000 रुपए करने के फैसले पर मुहर लग सकती है. साथ ही बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन के फैसले पर भी स्वीकृति दी जा सकती है.
सिर्फ यही नहीं, बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन पर भी मुहर लगने की पूरी संभावना है। साफ है>चुनावी साल में नीतीश कुमार अब हर वर्ग को साधने में लगे हैं, और ये कैबिनेट फैसले उसी 'मास्टरप्लान' की कड़ी माने जा रहे हैं।
यह बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि यह विधानमंडल सत्र के बाद हो रही है, जब सरकार पर फैसले लेने का दबाव और ज्यादा बढ़ गया है। इससे पहले 15 और 18 जुलाई को सीएम ने दो तूफानी बैठकें कर 30 से अधिक एजेंडों को पास कराया था। इनमें एक करोड़ रोजगार, कोसी परियोजना, बीएलओ को विशेष मानदेय, पटना मेट्रो का रखरखाव और 125 यूनिट फ्री बिजली योजना जैसे बड़े एलान शामिल थे।
अब कैबिनेट की इस ताज़ा बैठक को 'चुनावी पिच' पर 'फुल टॉस' माना जा रहा है। नीतीश कुमार की रणनीति साफ है हर वर्ग तक पहुंचे सरकार की मेहरबानी, और लौटे वोट की गारंटी!
अब सबकी निगाहें बैठक के बाद जारी होने वाले आदेश पर टिकी हैं क्योंकि ये फैसले 2025 की चुनावी स्क्रिप्ट में अहम किरदार बन सकते हैं।