दूसरे समुदाय से जुड़े दारोगा ने हिन्दू शिक्षिका से लव मैरिज के बाद दिया धोखा, दूसरी शादी के बाद घर से निकाला, जमकर की पिटाई
PATNA - एक तरफ बिहार पुलिस में दारोगा और दूसरी तरफ बीपीएससी शिक्षिका। आठ साल के लिवइन रिलेशन के बाद तीन साल पहले लव मैरेज की। अब दारोगा पति ने दूसरी जगह शादी कर ली। इसके बाद शिक्षिका पत्नी की न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसे घर से भी निकाल दिया। इस शादी में दारोगा मुस्लिम है और पत्नी हिन्दू। अब बात महिला आयोग तक पहुंच गई है।
शिक्षिका मुजफ्फरपुर के रहने वाली है और पति सहरसा के रहने वाले हैं। पीड़ित टीचर कहती हैं कि शादी से पहले हम 8 साल लिव इन में रहे थे, फिर 2022 में कोर्ट मैरिज किया। शादी की शुरुआत में सब ठीक रहा था। इस साल 13 अगस्त को मुझे पता चला कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। इस वजह से मेरी हड्डी कमजोर हो गई और मुझे सर्वाइकल भी हो गया।
पति ने कबूल की दूसरी शादी की बात
पीड़िता ने कहा कि पति हमेशा मेरे साथ मारपीट करते थे, लेकिन मैं अपना घर बसाने के कारण कुछ नहीं बोल पाती थी। जब मुझे पता चला कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है तो मुझे विश्वास नहीं हुआ, फिर 2-4 लोगों से पता चला कि ये बात सच है। इसके बाद मैं अपने पति के पास गई और उनसे सवाल किया तब उन्होंने मुझे साफ लफ्जों में कहा कि हां मैंने दूसरी जगह शादी कर ली है।
हत्या की दी धमकी
पीड़िता कहती हैं कि इसके बाद बराबर हमारे बीच झगड़ा होता था। एक बार उन्होंने मेरा गला दबाकर हत्या करने की भी कोशिश की। उन्होंने मेरा खाना पीना बंद कर दिया। मेरे पति मुझे बोलते हैं कि मैं तुम्हारा हत्या करवा दूंगा।
तुम स्कूल आती-जाती हो तो तुम्हें मरवाने में मुझे टाइम नहीं लगेगा। उनकी दूसरी शादी की बात जानने के बाद मैं उनके घर 16 अगस्त को पहली बार गई। इससे पहले वह कभी भी मुझे ससुराल नहीं लेकर गए और मैं जब भी घर ले जाने बोलती तो बात टाल देते थे।
ससुराल वालों ने दोनों पत्नियों को साथ रहने के लिए कहा
जब मैंने उनके घर वालों को अपनी पति की हरकत बताई तो उन्होंने कहा कि अब तो शादी हो गई है। तुम भी रहो और वह भी रहेगी। यह बात सुनकर मेरे होश उड़ गए। इसके बाद मैंने 19 अगस्त को सहरसा के महिला थाने में आवेदन दिया।
फिर मैंने 20 अगस्त को जांच के लिए मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस को आवेदन लिखा। 16 सितंबर को मैंने मुजफ्फरपुर के आईजी को भी आवेदन लिखा है। अब मैं महिला आयोग न्याय के लिए आई हूं।
महिला आयोग में 8 सितंबर को सुनवाई
बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य रश्मि रेखा सिन्हा ने कहा कि इंटर रिलिजन मैरिज का मामला आयोग पहुंचा है। आवेदिका ने अपने पति पर शादी के बाद मारपीट करने और फिर दूसरी शादी करके छोड़ने का आरोप लगाया है।
अभी चुनाव का टाइम है, इसलिए उनके पति इलेक्शन में बिजी हो सकते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए हमने चुनाव के बाद की तारीख दी है। अब सुनवाई की अगली तारीख 8 दिसंबर है।