शादी के एक साल पूरे नहीं हुए, दहेज के लिए अंधे ससुरालवालों ने विवाहिता को मार डाला, शव को छिपाया
Vaishali - वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र की भदवास पंचायत में एक नवविवाहिता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है। आरोप है कि उसका शव भी गायब कर दिया गया है। मृतका के पिता ने अपनी बेटी के ससुराल वालों पर हत्या और शव छिपाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रहिमापुर पेठिया निवासी राजेश्वर सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी अंजली कुमारी की शादी 12 नवंबर 2024 को अलीपुर भदवास निवासी रमेश राय से की थी। शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी।
राजेश्वर सिंह के अनुसार, उन्होंने शादी में पलंग, फ्रिज, वाशिंग मशीन, जेवर-जेवरात सहित लगभग पांच लाख रुपये का सामान और एक लाख रुपये नकद दिए थे। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही उनके दामाद रमेश राय और ससुराल के अन्य सदस्य अंजली से लगातार दहेज की मांग कर रहे थे। वे अंजली को प्रताड़ित करते थे और उसे जान से मारने की धमकी भी देते थे।
पिता ने आरोप लगाया है कि उनके दामाद रमेश राय, ससुर उपेंद्र राय, उपेंद्र के पिता अजय राय और उपेंद्र की पत्नी सुमन कुमारी (सभी अलीपुर भदवास, महुआ, वैशाली निवासी) ने मिलकर अंजली की हत्या कर दी और उसके शव को गायब कर दिया।
आज सुबह मिली जानकारी
राजेश्वर सिंह ने बताया कि उन्हें 13 नवंबर 2025 की सुबह लगभग 6 बजे घटना की सूचना मिली। जब वह अपने परिवार के साथ अलीपुर भदवास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ससुराल का घर बंद था और सभी सदस्य फरार थे। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली। यह घटना 12 नवंबर 2025 की रात में हुई बताई जा रही है। राजेश्वर सिंह ने पुलिस से अनुरोध किया है कि आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
महुआ थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त हो गया है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार