LATEST NEWS

Bihar Budget : हाथों में हथकड़ी लगाकर बिहार विधानसभा पहुंचे वामपंथी विधायक, अपमान पर फंसी NDA सरकार

 Left MLA with handcuffs
Left MLA with handcuffs- फोटो : news4nation

Bihar Budget :  बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का शुक्रवार से आरंभ हो रहा है. बजट सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ भारी विरोध किया गया. इसमें वामपंथी दलों के सदस्यों ने हाथों में हथकड़ी लगाकर अपना विरोध दर्शाया. साथ ही मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए. वामदलों के विधायकों का यह अजीबोगरीब विरोध हाल ही में अमेरिका से भारत भेजे गए भारतीयों के हाथ-पांव में हथकड़ी लगाकर भेजने की घटना के विरोध में किया गया. 


भारत के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करना बंद करो, अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीयों के साथ घोर अपमानजनक व्यवहार पर मोदी सरकार चुप क्यों, शर्म करो के नारे लगाए गए. इस दौरान हथकड़ी लगाकर विरोध कर रहे विधायकों ने कहा भारत का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता है. लेकिन मोदी सरकार इस मसले में चुप्पी साधे है. उन्हें शर्म आनी चाहिए कि भारतीयों के साथ इस प्रकार का अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है. यह भारत की गरिमा के साथ खिलवाड़ है. 

दरअसल,  4 फरवरी की सुबह 3 बजे अमेरिका से 104 भारतीय अवैध अप्रवासियों को भारत रवाना किया. यह पहली बार है जब अमेरिका अप्रवासियों को भेजने के लिए सैन्य विमान का इस्तेमाल किया गया.  5 फरवरी को दोपहर 2 बजे अमेरिकी मिलिट्री का सी-17 एयरक्राफ्ट भारतीय अवैध अप्रवासियों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा. इसे भारत पहुंचने में करीब 35 घंटे का समय लगा. इस दौरान यह भी देखने को मिला अवैध अप्रवासियों के हाथ में हथकड़ी लगाया गया था. अपनी पीड़ादायक और अपमानजनक यात्रा को लेकर अवैध अप्रवासियों ने भारत आकर अपना दर्द बयां किया. इस मुद्दे पर मोदी सरकार की विदेश निति सवालों में है. विपक्ष लगातार इस मसले पर हमलावर है. अब इसी कारण बिहार विधानसभा में भी वामदलों ने इस मुद्दे पर अपना मोर्चा खोला है. 

बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार 28 फरवरी से शुरू हो रहा है। यह सत्र लगभग एक महीने तक चलेगा। जिसमें कुल 20 बैठकें आयोजित की जाएंगी। पहले दिन यानी आज राज्य सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी, जिसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 3 मार्च को नीतीश सरकार का बजट पेश करेंगे। जिस पर चुनावी वर्ष के कारण सभी की नजरें टिकी रहेंगी। 

अभिजीत की रिपोर्ट

Editor's Picks