Patna News - neet की परीक्षा देने गया अभ्यर्थी हुआ लापता, तलाश करने में जुटी पुलिस

PATNA - NEET परीक्षा के अभ्यर्थी का अचानक लापता होने की खबर से हड़माप मच गया है।मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र इलाके का है जहां किराए के मकान में रहने वाले नवादा जिले का निवासी 20 वर्षीय रोहित कुमार का परीक्षा केंद्र से लापता हो जाने का मामला दर्ज कराया गया।
बताया जा रहा है कि रोहित कुमार अचानक लापता हो मया। देर रात तक रोहित कुमार से परिजनों के संपर्क नहीं होने पर किसी अनहोनी की आशंका से संपर्क साधने का प्रयास किया जिससे कोई सूचना नहीं मिलने पर पत्रकार नगर थाना पहुंच मामले की पूरी जानकारी परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिया जिसके बाद लापता रोहित की तलाश शुरू हुई ।
परिजनों ने बताया कि वे GD सर गणेश दत्त स्कूल NEET परीक्षा सेंटर पहुंचे, जहां कोई सूचना नहीं मिलने पर स्थानीय थाना कदमकुआं थाने में लापता रोहित को ढूंढने की गुहार लगाई । मिली जानकारी के अनुसार कदमकुआं थाना पुलिस ने परीक्षा सेंटर से जानकारी लेने के बाद आस पास के कई सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाला है। फिलहाल लापता NEET अभ्यर्थी की तलाश जारी हैं।
पटना से अनिल की रिपोर्ट