Bihar Police News : बिहार में एसपी और एसएसपी सप्ताह में दो दिन करेंगे थानों का निरीक्षण, जानिए पटना ग्रामीण एसपी का शेड्यूल
PATNA : बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) के दिशा-निर्देशों के बाद अब पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम करने की कवायद तेज हो गई है। राज्य पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को सप्ताह में कम से कम दो दिन थानों का अनिवार्य रूप से भ्रमण करना होगा। इसी कड़ी में पटना ग्रामीण एसपी द्वारा थानों के निरीक्षण और जनता की समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए विशेष कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पटना ने डीजीपी के आदेश के आलोक में अपना भ्रमण कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस नई व्यवस्था के तहत एसपी न केवल थानों का निरीक्षण करेंगे, बल्कि थाना परिसर में ही 'जनता दरबार' का आयोजन भी करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग को अधिक पारदर्शी बनाना और उन फरियादियों को राहत पहुँचाना है, जिनकी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर नहीं हो पा रहा है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, आगामी 15 दिसंबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे ग्रामीण एसपी बाढ़ थाना परिसर में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे बाढ़ अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले नागरिकों की शिकायतों को सुनेंगे और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही दिशा-निर्देश जारी करेंगे। थानों के रिकॉर्ड की जांच के साथ-साथ कांडों के निष्पादन की समीक्षा भी की जाएगी।
इसी क्रम में दूसरा जनता दरबार 18 दिसंबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे फतुहा थाना परिसर में आयोजित किया जाएगा। फतुहा और आसपास के क्षेत्रों के लोग अपनी समस्याओं, जमीन विवाद, या पुलिस से जुड़ी शिकायतों को लेकर सीधे एसपी से मिल सकेंगे। मुख्यालय का स्पष्ट निर्देश है कि जनता की समस्याओं का अनुश्रवण और निराकरण प्राथमिकता के आधार पर थाना स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस प्रशासन के इस कदम से आम जनता में विश्वास बढ़ने की उम्मीद है। अक्सर लोगों को अपनी शिकायतों के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती थी, लेकिन अब जिले के आला अधिकारी खुद उनके पास पहुँच रहे हैं। पुलिस का मानना है कि इस पहल से न केवल लंबित मामलों में तेजी आएगी, बल्कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय फीडबैक भी सीधे प्राप्त हो सकेगा।
अनिल की रिपोर्ट