LATEST NEWS

Train Accident: पटना में टला बड़ा रेल हादसा, 2 हिस्सों में बंटी चलती मालगाड़ी, घंटों परिचालन रहा ठप

पटना के बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ स्टेशन के पास मालगाड़ी के बोगी दो हिस्सों में बंट गई। मालगाड़ी के कपलिंग का हूक खुल गया जिसके कारण ट्रेनों की बोगियां अलग अलग हो गई...

Train Accident
पटना में टला बड़ा रेल हादसा- फोटो : Reporter

Train Accident: बिहार में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. राज्य के पटना के बाढ़ में एक मालगाडी चलते चलते अचानक दो टुकड़ों में बंट, जिसके बाद एक अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई. मालगाड़ी की आधा से अधिक बोगियों को लेकर इंजन कुछ दूर चला गया. मालगाडी को दो टुकडों में बंटा देख लोगों में दहशत फैल गई। बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ स्टेशन के पास आज सुबह एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया।

बाढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर मिल्की चक के पास सुबह 7:28 बजे मालगाड़ी के कपलिंग का हूक खुल गया, जिसके कारण बोगियां अलग-अलग हो गईं।स्टेशन मास्टर मृत्युंजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हुक लगाने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया। इस घटना के कारण लगभग 1 घंटे तक रेलवे लाइन बाधित रही।

मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने से रेल यातायात प्रभावित हुआ और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि, हुक लगाने के बाद मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया और यातायात सामान्य हो गया।

 बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ स्टेशन के पास मालगाड़ी के बोगी दो हिस्सों में बंट गई। हुक लगाने के बाद मालगाड़ी रवाना किया गया। लगभग 1 घंटा तक रेलवे लाइन बाधित रहा।

रिपोर्ट- रविशंकर



Editor's Picks