पटना में भाजपा ने छह सीटों में चार पर बदल दिया कैंडिडेट, नंदकिशोर यादव की जगह इन्हें मौका, रामकृपाल को भी टिकट

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में मचे घमासान के बीच भाजपा ने आज 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। जिसमें पटना के छह सीटों पर बड़ा फेरबदल किया है। जहां नितिन नवीन और संजीव चौरसिया फिर से टिकट पाने में कामयाब रहे हैं, वहीं पार्टी ने चार सीटें ऐसी है, जहां अपने उम्मीदवार बदल दिया है।
इनमें सबसे बड़ा बदलाव वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का है। पटना साहिब सीट से सात बार विधायक रहे नंदकिशोर यादव की जगह पार्टी ने नए उम्मीदवार पर भरोसा जताया है। भाजपा ने इस बार पटना साहिब सीट से रत्नेश कुशवाहा को मौका दिया है।
इसी तरह कुम्हरार, दानापुर और विक्रम सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार को बदल दिया है। हालांकि जिन चेहरों पर पार्टी ने दांव खेला है, यह सभी राजनीति में बड़ा नाम है। इनमें दानापुर का नाम सबसे ऊपर है। जहां वर्तमान विधायक रीतलाल यादव के सामने पार्टी के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को उतारा है। रामकृपाल यादव इस इलाके में लगातार काम करते रहे हैं। ऐसे में रामकृपाल यादव को टिकट मिलने के बाद अब इस सीट पर चुनाव रोचक हो गया है।
वहीं एक दिन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सिद्धार्थ सौरव को विक्रम सीट से टिकट दिया गया है। सिद्धार्थ सौरव फिलहाल यहां से विधायक भी हैं और उनका इस क्षेत्र में गहरी पैठ है। जिसका फायदा चुनाव में भाजपा को मिल सकता है।
वहीं लंबे समय से कुम्हरार सीट से अरुण कुमार सिन्हा के पीछ हटने के बाद पार्टी ने संजय गुप्ता को टिकट दिया है। हालांकि इस सीट का वोटिंग समीकरण कुछ ऐसा है, जिसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ सकता है।