मैथिली ठाकुर सहित राजद विधायक ने बीजेपी ज्वाइन किया, चुनाव लड़ने के फैसले पर बता दिया प्लान

Patna - लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पटना बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। मैथिली ठाकुर के साथ राजद विधायक भरत बिंद ने भाजपा ज्वाइन किया।
इसी के साथ यह भी साफ हो गया कि मैथिली ठाकुर अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। जब मैथिली ठाकुर से चुनाव लड़ने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह एनडीए के काम से प्रभावित है और इसी वजह से वह भाजपा में शामिल हुई है। चुनाव लड़ना है या नहीं यह पार्टी तय करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी निर्देश देगी, वह उसके अनुसार काम करेंगी।
बता दें कि बीते कई दिनों से मैथिली ठाकुर के बीजेपी में जाने की खबरें थी. उन्होंने लोक गायिका के रूप में मैथिली ने देश के कई इलाकों में अपनी पहचान बनाई। अब नया प्रयोग करते हुए उन्होंने राजनीति करियर की शुरुआत की है। कहा यह भी जा रहा है कि वह दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। खुद मैथिली ठाकुर ने भी कहा था कि अगर उन्हें टिकट मिलता है तो वह जरूर इस दिशा में काम करेंगी।
कौन हैं मैथिली ठाकुर और उनका करियर
मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को हुआ. वह अभी 25 साल की हैं. वह बिहार के मधुबनी से आती हैं. मगर दिल्ली के नजफगढ़ में भी काफी समय तक रहीं. पिता काम के सिलसिले में दिल्ली आए. मगर काफी वक्त तक काम न मिलने के चलते परिवार ने आर्थिक तंगी का सामना किया. मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर हैं जो उनके गुरु भी हैं और संगीत की शिक्षा देते हैं. वहीं पूजा ठाकुर उनकी मां हैं जो घर में रहकर बच्चों की ढाल बनीं. मैथिली ठाकुर के दो भाई हैं ऋषभ ठाकुर और अयाची.