IT Raid: पटना की मशहूर मिठाई दुकान के गोदाम में पैसों की जगह मिली विदेशी शराब, पुलिस और इनकम टैक्स भी हैरान

पटना की मशहूर मिठाई दुकान हरि लाल स्वीट्स के गोदाम में इनकम टैक्स और पुलिस की छापेमारी में विदेशी शराब की बोतलें मिलीं, जिससे अधिकारी भी हैरान रह गए।

IT Raid: पटना की मशहूर मिठाई दुकान के गोदाम में पैसों की जगह मिली विदेशी शराब, पुलिस और इनकम टैक्स भी हैरान

बिहार की राजधानी पटना में मिठाई की आड़ में शराब के काले खेल का पर्दाफाश हुआ है. आयकर विभाग और बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने गुरुवार को पटना के मशहूर हरि लाल स्वीट्स के गोदाम पर छापेमारी की तो सभी दंग रह गए. पैसों की जगह विदेशी शराब की दर्जनों बोतलें देख अधिकारी हैरान रह गए.



छापेमारी में 7 लीटर विदेशी शराब बरामद

आयकर विभाग की टीम ने बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के वाल्डविन स्कूल के पास स्थित गोदाम पर छापेमारी की. एसएचओ राणा सिंह ने बताया कि टैक्स चोरी की शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन गोदाम में 7 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब देख अधिकारी भी हैरान रह गए. पुलिस ने गोदाम ही नहीं बल्कि हरि लाल स्वीट्स 'हरि विला' के मालिक के आवास पर भी छापेमारी की. बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के हॉस्पिटो इंडिया के बगल में स्थित हरि विला में छापेमारी के दौरान विदेशी शराब की कई बोतलें बरामद की गईं।


शराब मिलने से हड़कंप, संदीप हिरासत में

छापेमारी के दौरान संदीप नामक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि शराब की बोतलें गोदाम और घर तक कैसे पहुंची और इसमें कौन शामिल है।


टैक्स चोरी के नाम पर छापेमारी में बड़ा खुलासा

आयकर विभाग को हरि लाल स्वीट्स में टैक्स चोरी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर वाल्डविन स्कूल के पास स्थित गोदाम में छापेमारी की गई। लेकिन वहां पैसे या टैक्स चोरी के दस्तावेज की जगह विदेशी शराब की बोतलें देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। छापेमारी की खबर मिलते ही संचालक सूरज कुमार मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।


बिहार में शराबबंदी वाले इलाके में शराब की बड़ी खेप बरामद

बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन एक मशहूर मिठाई दुकान के गोदाम में शराब की बोतलें मिलना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। अब आयकर विभाग और पुलिस की टीम इस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि शराब की यह खेप कहां से आई और किसके निर्देश पर इसे मिठाई दुकान के गोदाम में रखा गया था।

Editor's Picks