Bihar News: पटना में गंगा पथ पर 9 लड़ाकू विमान का बेड़ा भरेगा उड़ान, करतब देख रह जाएंगे हैरान, जानिए आप कैसे देख पाएंगे और कब...
Bihar News: पटना के गंगा पथ पर 9 लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे। 23 अप्रैल को पटना के जेपी गंगा पथ पर इसका भव्य आयोजन होगा। आइए इसके बारे में जानते हैं....

Bihar News: 23 अप्रैल 2025 को पटना के जेपी गंगा पथ पर भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का शौर्य प्रदर्शन होगा। यह आयोजन वीर कुंवर सिंह की शौर्य जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में राजकीय स्तर पर किया जाएगा।
16 साल पहले हुआ था आयोजन
बता दें कि, शौर्य दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम रोमांचक हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी। पहली बार राजधानी में होने जा रहे इस भव्य एयर शो को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। एयरफोर्स के इस शो में कुल 9 विमान भाग लेंगे, जो आसमान में हैरतअंगेज़ स्टंट कर दर्शकों को रोमांचित करेंगे। इससे पहले इस तरह का आयोजन 16 साल पहले बिहटा में किया गया था।
बिहार के लिए गर्व की बात
मंगलवार को सारण के सांसद और पेशेवर पायलट राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सांसद रूडी ने इसे बिहारवासियों के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि यह पल ऐतिहासिक व अविस्मरणीय होगा।
21 अप्रैल को पहुंचेगी टीम, 22 को रिहर्सल, 23 को शो
सांसद रूडी ने जानकारी दी कि सूर्य किरण टीम 21 अप्रैल को पटना पहुंचेगी। 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा और 23 अप्रैल को एक घंटे का मुख्य शो जेपी गंगा पथ पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एक राजकीय आयोजन होगा, जिसमें राज्य सरकार और एयरफोर्स के बीच लगातार समन्वय स्थापित किया जा रहा है। गौरतलब है कि सूर्य किरण टीम का मुख्यालय कर्नाटक के बीदर में है और यह टीम साल भर में करीब 30 शो करती है। इन प्रदर्शनों का उद्देश्य युवाओं में भारतीय वायुसेना को लेकर उत्साह और आकर्षण पैदा करना भी है।
सुरक्षा और सुविधाओं की रहेगी विशेष व्यवस्था
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि एयर शो के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे। एयरफोर्स के निर्देशानुसार मरीन ड्राइव पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी ताकि दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। गर्मी को देखते हुए एयरफोर्स के अधिकारियों ने लोगों से पानी साथ लाने की अपील की है ताकि सेहत से जुड़ी कोई परेशानी न हो। इस आयोजन को लेकर पटना में खासा उत्साह है और यह कार्यक्रम राजधानीवासियों के लिए एक रोमांचक और गौरवपूर्ण अनुभव बनने जा रहा है।