BADH - पटना के बख्तियारपुर में पटना प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पर्यटन मंत्री राजू सिंह और पूर्व सांसद आनंद मोहन पहुंचे। जहां ढोल बाजे के साथ बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य पार्षद पवन कुमार ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पर्यटन मंत्री और पूर्व सांसद मैदान में उतरकर बल्ला थाम लिया।
बिहार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने बाढ़ के उमानाथ मंदिर के विकास और पर्यटकों को बढ़ावा देने को लेकर कहा कि मंगलवार को समीक्षा बैठक की जाएगी और उमानाथ मंदिर के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। मंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली समीक्षा बैठक होगी और बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में जो पहले किसी ने नहीं किया होगा वह हमलोग पूरा करके दिखाएंगे।
21 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ के उमानाथ पहुंचे थे। जहां उन्होंने उमानाथ मंदिर के विकास के लिए लगभग 54 करोड़ की राशि की सौगात दी थी।
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि खेल में हारने से घबराना नहीं है और जीत जाने पर इतराना नहीं चाहिए। खेल में हार से आप सीखते हैं और खेल में आप शीर्ष तक पहुंच सकते हैं। बिहार की इतनी बड़ी आबादी है खेल के मामले में हमलोग पीछे रहते हैं तो यह अच्छी बात नहीं है। पूरे बिहार में पंचायत स्तर पर अस्पताल बने या नहीं लेकिन खेल का मैदान होना चाहिए, जिससे लोग बीमार नहीं होंगे।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।