बिहार चुनाव: दानापुर सीट पर जन सुराज को झटका, नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशी अखिलेश कुमार 'गायब'

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के टिकट पर दानापुर से अपनी दावेदारी पेश कर रहे अखिलेश कुमार अचानक गायब हो गए. यह जानकारी पार्टी की ओर से दी गई.पार्टी ने यह आशंका जताई है कि अखिलेश कुमार को अगवा कर लिया गया है

बिहार चुनाव: दानापुर सीट पर जन सुराज को झटका, नामांकन के आखि
नापुर सीट पर जन सुराज के प्रत्याशी अखिलेश कुमार 'गायब'- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दानापुर सीट पर जन सुराज पार्टी को गंभीर मुश्किल का सामना करना पड़ा है। पार्टी के घोषित उम्मीदवार अखिलेश कुमार नामांकन दाखिल करने से ठीक पहले अचानक लापता हो गए हैं। शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था और समय समाप्त होने के कारण अखिलेश कुमार अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए।

क्या है पूरा मामला?

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने जानकारी दी है कि दानापुर से दावेदारी कर रहे अखिलेश कुमार नामांकन से पहले अपने समर्थकों के साथ एक मंदिर में पूजा करने गए थे। पूजा के बाद से ही उनका कोई पता नहीं चल सका है।

मोबाइल बंद,पार्टी को अपहरण की आशंका 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश कुमार का मोबाइल फोन 'नॉट रिचेबल' बता रहा है। जन सुराज ने आशंका जताई है कि उनके प्रत्याशी अखिलेश कुमार को अगवा (Kidnapped) कर लिया गया है।

नामांकन भी नहीं कर पाए

शाम 5 बजे नामांकन की प्रक्रिया बंद हो गई, जिससे अखिलेश कुमार चुनाव लड़ने से दूर हो गए हैं। पार्टी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनकी जगह किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन किया है या नहीं।

पार्टी कर रही है खोजबीन

जन सुराज के कार्यकर्ता लापता प्रत्याशी के संबंधियों से संपर्क कर रहे हैं और उनके निवास स्थान पर भी जा रहे हैं। पार्टी का कहना है कि वे जल्द ही कानूनी मदद लेंगे।

बता दें कि जन सुराज पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है और पहले चरण के नामांकन का अंतिम दिन आज (शुक्रवार) ही था। उम्मीदवार के अचानक गायब होने से पार्टी की चुनावी रणनीति प्रभावित हुई है।