जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का भाजपा से सवाल - सड़कछाप और लफुआ कहने वालों पर क्यों नहीं खुलती जुबान

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बिना नाम लिए ही भाजपा पर कटाक्ष किया है कि उनके कार्यकर्ताओं को सड़कछाप और लफुआ कहा जा रहा है और पार्टी चुप है.

JDU chief spokesperson Neeraj Kumar
JDU chief spokesperson Neeraj Kumar- फोटो : news4nation

Bihar News: जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा एनडीए के घटक दल भाजपा सहित पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह का नाम लिए बिना दोनों पर कटाक्ष किया. उन्होंने सवाल उठाया कि जब राहुल गांधी को जननायक कहा जाता है और उनकी सभा में कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री की माँ के लिए अपमानजनक शब्द बोलता है तो उसे गाली कहा जाता है. इसे लेकर विरोध भी हो रहा है. अनंत सिंह का नाम लिए बिना वे उनके एक बयान का उद्धरण देते हैं कि पूर्व एमएलए उसी भाजपा के कार्यकर्ताओं को सड़कछाप और लफुआ कहते हैं तो क्या यह सम्मान है ? नीरज ने पूरे मामले में भाजपा नेताओं की चुप्पी पर बिना नाम लिए ही सवाल उठाया है. 


नीरज ने लिखा है - 'भारत रत्न जननायक की उपाधि चुराना और माननीय प्रधानमंत्री जी की दिवंगत माता जी के लिए अपमानजनक शब्द बोलना गाली कहलाता है। लेकिन बिहार के मोकामा में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को पूर्व माननीय द्वारा “सड़कछाप” और “लफुआ” कहना भी सम्मान ? '.


दरअसल, मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के वायरल वीडियो में वे मीडिया से बात करते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं से जुड़े एक सवाल पर उन्हें 'सड़कछाप' और 'लफुआ' कहते सुने जाते हैं. माना जा रहा है कि इसी को संदर्भित करते हुए नीरज कुमार ने बिना किसी का नाम लिए हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाया है कि पीएम मोदी की माँ पर अपशब्द बोलना अगर गाली है तो किसी को सड़कछाप और लफुआ कहना कैसे सम्मान हो सकता है. 


गौरतलब है कि नीरज पिछले कुछ समय से लगातार राजनीति में अपराधीकरण के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. खासकर अनंत सिंह के मोकामा से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर वे खुले तौर पर कह चुके हैं वे इस प्रकार के राजनीति के समर्थक नहीं हैं. साथ ही अगर पार्टी ऐसा कोई फैसला लेती है तो वे ऐसे लोगों के लिए चुनाव प्रचार भी नहीं करेंगे. अपने स्तर से कोई समर्थन नहीं देंगे. अब सड़कछाप और लफुआ जैसे शब्दों के इस्तेमाल के बाद भी भाजपा की चुप्पी पर नीरज ने फिर से बिना नाम लिए कटाक्ष किया है. 

अभिजीत की रिपोर्ट