LATEST NEWS

Holi : जुमे पर होली नहीं खेलने के बयान अंजुम आरा के फरमान पर भड़की जदयू, CM नीतीश के मंत्री मांग - ऐसी नेता को पार्टी को बाहर निकालें

Darbhanga Mayor Anjum Ara
Darbhanga Mayor Anjum Ara- फोटो : news4nation

Holi : दरभंगा की मेयर अंजुम आरा द्वारा जुमे की नमाज के समय होली पर ब्रेक लगाने के बयान पर जदयू नेताओं ने गहरी आपत्ति जताई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल सदस्य अशोक चौधरी ने अंजुम आरा के बयान को पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नारा है 'पूरा बिहार मेरा परिवार'. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे नेता जदयू में हैं तो उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए. ऐसा बयान गलत है. 


वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह किसी की निजी राय हो सकती है. बिहार में सरकार संविधान और नियम से चल रही है. ऐसे किसी भी बयान का कोई अर्थ नहीं होने की बात करते हुए उनहोंने कहा कि कानून के तहत जो भी सही होगा वह किया जाएगा. किसी के बयान का कोई मतलब नहीं होता है. किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचे यह देखा जाएगा. श्रवण कुमार ने भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा अंजुम आरा के बयान पर आपत्ति जताने और होली के दिन जुमे की नमाज नहीं करने को भी पूरी तरह से गलत करार दिया. 


दरअसल, दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने कहा था कि जुमे की नमाज के समय को किसी भी सूरत में नहीं बदला जा सकता है. 12:30 बजे से 2 बजे तक जब नमाज का समय होता है तब होली पर थोड़ी देर का ब्रेक होना चाहिए. इस दौरान दो घंटे के लिए होली खेलने वाले लोग मस्जिद से दूरी बनाकर रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि  समाज में दो-चार लोग असामाजिक तत्व होते हैं, जो माहौल को खराब करते हैं.उनके इस बयान के बाद से बवाल मचा हुआ है. बता दें कि अंजुम आरा ने मेयर बनने के बाद अपने पति के साथ वर्ष 2023 में पटना में जदयू की सदस्यता ग्रहण की थी. 


बीजेपी एमएलए ने कहा - इस्लामी करण नहीं चलेगा

सदन के बाहर जब बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दरभंगा की मेयर आग लगाना चाहती है.  धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इस्लामी करण और जिहादी करण बिहार में नहीं चलेगा. बीजेपी विधायक ने कहा कि कोई माई का लाल बिहार में होली मनाने से नहीं रोक सकता है। वहीं उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि अब वो चुप क्यों हैं?


होली में नहीं निकले मुसलमान

बता दें कि, बीजेपी विधायक बचौल ने कुछ दिन पहले कहा था कि, होली के दिन मुसलमान घर से बाहर ना निकलें अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपना कलेजा बड़ा रखें, ताकि यदि कोई आपको रंग लगा दे तो आप बर्दास्त कर सकें। दरअसल, होली इस बार शुक्रवार को है और दूसरी तरफ मुसलमानों का रमजान चल रहा है। ऐसे में जुमा के दिन होली होने से मुसलमानों के द्वारा आपत्ति जताई जा रही है। जिसको लेकर सियासत भी तेज है। 


Editor's Picks