Bihar Politics : मंत्री अशोक चौधरी के साथ जदयू नेता छोटू सिंह ने पटना के अलग अलग इलाकों का किया दौरा, लोगों से की भीम संवाद कार्यक्रम में शामिल होने की अपील
Bihar Politics : आगामी 13 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में भीम संवाद का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारियों को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने पटना के कई इलाकों का दौरा किया. जहाँ उन्होंने लोगों से भीम संवाद में आने की अपील की....पढ़िए आगे

PATNA : आगामी 13 अप्रैल 2025 को बापू सभागार, पटना में जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु बिहार सरकार के माननीय मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने पटना के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया और आमजनों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मंत्री ने नंदलाल छपरा, मनोहरपुर कछुआरा, मानपुर बैरिया, बैरिया बाजार, अब्दुलहाचक, सम्पतचक बाजार, गोपालपुर मोड़, चिपुरा चौराहा, चैनपुर, कामताचक, भेलवाड़ा बाजार, आछेचक, कूड़ा नवादा, उदयपुर, कण्डाप, बहुआरा, रामपुर, सोहगी आदि क्षेत्रों में जाकर लोगों से सीधा संवाद किया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक चौधरी ने कहा: "बाबा साहेब ने समाज से छुआछूत को समाप्त कर समानता का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने संविधान के माध्यम से समाज के हर वर्ग को समान अधिकार दिलाया। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘पूरा बिहार हमारा परिवार’ के मंत्र को अपनाकर हर वर्ग, हर तबके के लिए बिना भेदभाव के विकास सुनिश्चित किया है। अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम ‘भीम संवाद’ के माध्यम से एकजुट हों और ऐसे नेतृत्व को और अधिक मजबूती दें।”‘भीम संवाद’ कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाना और समाज में सामाजिक न्याय, समानता एवं समरसता के संदेश को सशक्त करना है।
वहीँ इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव और बिहार नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविन्द कुमार सिंह उर्फ़ छोटू सिंह ने कहा की स्थानीय लोगों का भरपूर प्यार और स्नेह मिल रहा है। लोग सीएम नीतीश के कार्यों से बेहद खुश हैं। साथ ही जदयू की विचारधारा भी लोगों को पसंद हैं। लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में आने को कहा है। उन्होंने कहा की जिन्होंने हमारे दलित और पिछड़ा समाज को पढ़ाया - बढ़ाया और सम्मान दिया। सम्मान देने के लिए हमें एकजुट होना है। इसी कड़ी में भीम संवाद का आयोजन किया जा रहा है। जनसम्पर्क के दौरान छोटू मंत्री अशोक चौधरी के साथ एमएलसी संजय सिंह, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, पार्टी के साथी छोटू सिंह, सेतु सिंह, सतीश मुखिया, भाई मनोज मुखिया सहित सैकड़ों नेता मौजूद रहे।