Bihar Election 2025 : एकमा से चुनाव जीतकर पहली बार पटना स्थित आवास पहुंचे जदयू विधायक मनोरंजन उर्फ धूमल सिंह, लोगों ने किया भव्य स्वागत

Bihar Election 2025 : एकमा से जदयू की टिकट पर चुनाव जितने के बाद धूमल सिंह पटना पहुंचे. जहाँ उनके आवास पर लोगों ने भव्य स्वागत किया.....पढ़िए आगे

Bihar Election 2025 : एकमा से चुनाव जीतकर पहली बार पटना स्थि
पटना पहुंचे धूमल सिंह - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में एकमा सीट से जीत हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित विधायक मनोरंजन उर्फ धूमल सिंह देर शाम पटना स्थित अपने आवास पहुंचे। नेपाली नगर की महावीर कॉलोनी में स्थित आवास पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका धूमधाम से स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। विधायक धूमल सिंह ने अपने आवास पहुंचने के तुरंत बाद, महावीर कॉलोनी स्थित मनसापुरण हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और भगवान से आशीर्वाद लिया। जीत के बाद यह उनका पहला पटना आगमन था, जिसे लेकर स्थानीय निवासियों में उत्साह देखा गया।

स्वागत समारोह में कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिन्होंने विधायक का अभिनंदन किया। उपस्थित लोगों में हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता मंगल जी, अधिवक्ता राघवेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी गजेंद्र सिंह, कामेश्वरी सिंह, अनिल कुमार सिंह, रमेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, आचार्य जी, डब्लू जी, मुखिया जी और अन्य नगरवासी शामिल थे। इन सभी ने धूमल सिंह को जीत की शुभकामनाएं दीं।

मनोरंजन उर्फ धूमल सिंह ने 2025 के विधानसभा चुनाव में एकमा सीट से चुनाव लड़ा था, जहाँ उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी श्रीकांत यादव को 22,708 वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की। गौरतलब है कि 2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी सीता देवी ने इसी सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

धूमल सिंह की यह जीत एकमा विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनता की उम्मीदों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। उन्होंने इस जीत को कार्यकर्ताओं और जनता के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया।