Bihar Politics: सीएम नीतीश नहीं RJD-BJP वाला सटता-हटता है... JDU विधायक गोपाल मंडल ने विरोधियों को रेला
Bihar Politics: गोपाल मंडल ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि, राजद बीजेपी वाला है सटता हटता है सीएम नीतीश तो एक ही जगह रहते हैं.....

Bihar Politics: सीएम नीतीश के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम नीतीश ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। वहीं इस दौरान गोपलपुर के विधायक ने विपक्ष पर भी बड़ा हमला बोला है। दरअसल, लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल के पास होने के बाद राजद ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला। राजद ने सीएम नीतीश को गिरगिट से तेज रंग बदलने वाला करार दिया। वहीं जब इसको लेकर गोपालमंडल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार ने बिहार के लिए क्या कुछ नहीं किया। वहीं गोपाल मंडल ने सीएम को लेकर एक बड़ा बयान दिया।
RJD-BJP वाला सटता-हटता है
गोपाल मंडल ने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार बैठे रहते हैं कभी बीजेपी आकर सट गया है तो आरजेडी आकर सट जाता है। सीएम नीतीश तो कुर्सी पर बैठते रहते हैं, हटता सटता तो वो लोग है। सीएम नीतीश कुमार बहुत स्वाभिमानी व्यक्ति हैं और मैं दावे से कह सकता हूं कि अगर सीएम नीतीश मुख्यमंत्री बने तो उनके जैसा मुख्यमंत्री ना पहले बना है और जाने के बाद कभी बन सकता है। नीतीश कुमार कैसे गिरगिट हो गए।
2005 के पहले क्या था
गोपाल मंडल ने कहा कि, नीतीश कुमार ने बिहार के लिए क्या कुछ नहीं किया है। उजरे हुए बिहार को नीतीश कुमार ने सजाया है। लालू यादव के शासन काल के समय क्या स्थिति थी। 2005 के पहले कैसा माहौल था कहीं रोड पर कोई निकलता था लोग डरता था। पलायन हो रहा था। नीतीश कुमार समय शिक्षा रोजगार हो या किसी भी क्षेत्र में देख लीजिए कितना काम हुआ है। नीतीश कुमार कितना काम किया है। सब जानते हैं आप लोग भी जानते हैं कि नीतीश कुमार कितना काम किया है।
सीएम नीतीश कुमार बैठे रहते हैं कभी बीजेपी आकर सट गया है तो आरजेडी आकर सट जाता है। सीएम नीतीश तो कुर्सी पर बैठते रहते हैं, हटता सटता तो वो लोग है। सीएम नीतीश कुमार बहुत स्वाभिमानी व्यक्ति हैं। JDU के गोपाल मंडल का बड़ा बयान...@Jduonline @JDU_India #gopalmondal #Bihar pic.twitter.com/147aqzi4hq
— News4Nation (@news4nations) April 4, 2025
निशांत ले चुके हैं राजनीति में एंट्री
वहीं गोपाल मंडल ने सीएम नीतीश के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर कहा कि निशांत राजनीति में आ चुके हैं। देखिए कितना सब पोस्टर लग रहा। सीएम नीतीश नीतीश इस बार मुख्यमंत्री बनेंगे। सीएम नीतीश बिल्कुल ठीक हैं उनको कुछ नहीं हुआ है। विपक्ष के लोग ऐसे ही सीएम नीतीश का माजाक उड़ा रहे हैं। वहीं वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद जदयू के कई नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। इसको लेकर गोपाल मंडल ने कहा कि, नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए बहुत काम किया है। सीएम समझाएंगे तो सब कंट्रोल में आ जाएगा। पार्टी में कोई नाराजगी नहीं है मुख्यमंत्री क्लास लेंगे तो सब सही हो जाएगा।
पटना से रंजन की रिपोर्ट