World Homeopathy Day 2025: पटना में डॉ हैनिमैन जयंती के मौके पर समारोह का हुआ आयोजन, होम्योपैथिक चिकित्सा से जुड़ें कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने लिया हिस्सा
World Homeopathy Day 2025: विश्व होमियोपैथी दिवस के मौके पटना स्थित प्रख्यात होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. बी. भट्टाचार्या के क्लिनिक में समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें होमियोपैथी से जुड़े चिकित्सक शामिल हुए...पढ़िए आगे

PATNA : होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमैन की जयंती के अवसर पर आज पटना स्थित प्रख्यात होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. बी. भट्टाचार्या के क्लिनिक में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा जगत से जुड़े कई वरिष्ठ डॉक्टरों और गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। क्लिनिक की निदेशक सुमाना भट्टाचार्या ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का सौहार्दपूर्ण स्वागत किया।
समारोह की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुई, जिसका नेतृत्व होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बिहार चैप्टर) के अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार एवं डॉ. पंकज कुमार ने भी डॉ. हैनिमैन के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चिकित्सा जगत में उनके योगदान को याद किया। दोनों डॉक्टरों ने होम्योपैथी के सतत विकास और इसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का दृढ़ संकल्प लिया।
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि होम्योपैथी एक प्राकृतिक, सुरक्षित व वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है, जो रोगों के मूल कारण का उपचार कर रोगी को संपूर्ण आरोग्य प्रदान करती है। डॉ. हैनिमैन का जीवन एवं उनका कार्य चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा-स्रोत है। कार्यक्रम का समापन एक संकल्प-सभा के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित चिकित्सकों ने मिलकर यह प्रतिज्ञा ली कि वे समाज में होम्योपैथी की विश्वसनीयता और उपयोगिता को और अधिक बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।