Bihar News: जदयू एमएलसी संजय सिंह ने महाराणा प्रताप की जयंती की दी बधाई, सीएम नीतीश को लेकर कह दी बड़ी बात

Bihar News: जदयू एमएलसी संजय सिंह ने महाराणा प्रताप की जयंती की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 2019 में ही उनके द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की मांग की गई थी...

JDU MLC Sanjay Singh
JDU MLC Sanjay Singh- फोटो : reporter

Bihar News: पटना में शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती मनाया गया। इस मौके पर जदयू एमएलसी संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर 2019 से ही महाराणा प्रताप की जयंती और पुण्यतिथि मनाने का हमने प्रयास किया। महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने के लिए हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2023 में इस मांग को स्वीकार कर पटना के हार्ट ऑफ सिटी में शूरवीर महाराणा प्रताप का मूर्ति लगवाने का काम किया। 

उन्होंने कहा कि, इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धन्यवाद देता हूं। महाराणा प्रताप जिन्होंने अंग्रेजों और मुगलों के सामने नंदमस्तक होने का काम नहीं किया। आज उनका जयंती है उनको नमन करते हैं। बता दें पटना में आज महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया गया था। इस मौके पर भामा सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता और मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि हाथों में हथियार लेकर तैयार रहिएगा हमें कभी भी लड़ाई पर जाना पड़ सकता है।

नीरज बबलु ने यह भी कहा कि अगर बिहारियों को छूट दे दी जाए तो वो अभी पाकिस्तान को धूल चटा देंगे। उन्होंने जनता से यह भी अपील की कि वो अपनी क्षमता का सही उपयोग करें उसका दुरुप्रयोग ना करें। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, महाराणा प्रताप की जयंती को शौर्य के तौर पर मनाने का काम किया जा रहा है। महाराणा प्रताप मुगलों से लड़ते थे और मुगलों को भारत आने से रोकने का काम करते थे। 

Nsmch

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट