Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश की जदयू में बड़ा बदलाव, इन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। चुनाव से पहले सीएम नीतीश की पार्टी में बड़ा बदलाव हुआ है। पार्टी के इन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

सीएम नीतीश
जदयू में बड़ा बदलाव - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश की पार्टी जदयू में संगठनात्मक फेरबदल किया गया है। दरअसल, भागलपुर महानगर जदयू कार्यालय में सोमवार को आयोजित बैठक में पार्टी ने संगठनात्मक फेरबदल करते हुए मोहम्मद शमीम रिजवी उर्फ प्रिंस खान को महानगर जदयू का प्रधान महासचिव और परवेज खान को उपाध्यक्ष मनोनीत किया। जिलाध्यक्ष संजय शाह ने कहा कि यह फैसला संगठन के प्रति निष्ठा और अल्पसंख्यक समाज में जदयू की पकड़ को और मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है।

जदयू में बड़ा बदलाव 

वरिष्ठ नेता राकेश ओझा ने भागलपुर विधानसभा को जदयू का सबसे सशक्त संगठन बताते हुए कहा कि इन नियुक्तियों से संगठन को और धार मिलेगी। बैठक में कोषाध्यक्ष दीपक सिंह, उपाध्यक्ष संजू तिवारी, महासचिव मौनी दुबे, युवा नेता दीपक चौहान, सचिव कविता देवी समेत कई नेता मौजूद रहे। दोनों नियुक्तियों पर पूर्व राज्यसभा सदस्य कहकंशा परवीन सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी। माना जा रहा है कि जदयू ने यह कदम अल्पसंख्यक समुदाय को केंद्र में रखकर आगामी चुनावी समीकरणों को साधने की रणनीति के तहत उठाया है।

एनडीए दिखाएगा ताकत

दूसरी ओर विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये शक्ति प्रदर्शन करेगा। 19 सितंबर को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर, 20 सितंबर को भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के लाजपत पार्क और 23 सितंबर को कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के शारदा पाठशाला में सम्मेलन आयोजित होगा।

मंत्री और विधायक लेंगे हिस्सा 

लाजपत पार्क में होने वाले सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री नीतीश मिश्रा, सुमित कुमार सिंह सहित कई मंत्री और विधायक हिस्सा लेंगे। इसको लेकर गोशाला में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्मेलन में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभुकों को भी शामिल किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि एनडीए से जुड़े सभी पांचों दलों के नेता सम्मेलन में मौजूद रहेंगे और भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से चुनावी तैयारी को धार मिलेगी और जीत का मूलमंत्र कार्यकर्ताओं के बीच साझा किया जाएगा।