Bihar Crime News : सहरसा में बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

SAHARSA : जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के गोरपारा गांव में देर रात पारिवारिक विवाद में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक व्यक्ति की पहचान महेश्वर झा के रूप में की गई है। जो गोरपारा गांव के रहने वाले थे। मृतक दो दिन पूर्व दिल्ली से अपने गांव लौटे थे। इस बीच बीते कल दिनांक 16/09/2025 को देर रात उनके सिर और पैर में गोली मारी गई। जिसके बाद घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सहित नवहट्टा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के साथ पुलिस की टीम पहुंची। मौके पर डॉग स्कॉयड और एफएसएलकी टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है।
वहीं नवहट्टा थाना क्षेत्र के लोगों ने थाना पर आरोप लगाते हुए कहा की वह दलाल के भरोसे चल रहा है। थाना में कार्य अब नवनियुक्त थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के जिम्मे आया है। देखनेवाली बात होगी कि अब थाना दलाल या थानाध्यक्ष के भरोसे चलेगा।
कई लोग ये भी आरोप लगाते हैं कि एक आवेदन में केस दर्ज करने के लिए नवहट्टा थाना के दलाल दस हजार रुपए तक लेते है। तबतक केस दर्ज नहीं करते हैं। जबतक पैसे न मिल जाए। यह दुर्भाग्य की बात है।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट