विजयादशमी पर JDU ने AI वीडियो से लालू यादव पर साधा निशाना, पलटवार में कांग्रेस ने नीतीश सरकार को बताया 'राक्षसी'

विजयादशमी पर JDU ने AI वीडियो से लालू यादव पर साधा निशाना, प
विजयादशमी पर JDU ने AI वीडियो से लालू यादव पर साधा निशाना- फोटो : NEWS 4 NATION

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव (अक्टूबर 2025) से पहले, विजयादशमी के त्योहार के दिन भी सियासी जंग जारी है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक आक्रामक AI वीडियो जारी किया है, जिसमें RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 'रावण' के रूप में चित्रित किया गया है।

JDU के वीडियो में क्या?

JDU द्वारा जारी इस AI वीडियो में लालू यादव को दस सिर वाले रावण के रूप में दिखाया गया है। उनके दस मस्तकों पर अपराध, लूट, भ्रष्टाचार, छिनतई, रंगदारी, जातीय हिंसा, हत्या, अपहरण और बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लिखे गए हैं। वीडियो में बिहार की जनता को इस 'रावण' का वध करते हुए दिखाया गया है।

जदयू ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "इस विजयादशमी पर बिहार की जनता बुराई का समूल नाश कर देगी। बुराई हमेशा हारती आई है; इस बार भी हार होगी। जीत बिहार की होगी, जीत बिहार की जनता की होगी।"

JDU और कांग्रेस का पलटवार

वीडियो जारी होने के बाद, दोनों ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं:

JDU का बचाव: JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने वीडियो का बचाव करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव का शासनकाल "गुंडा, लंपट, चोर, अपराधी" का था। उन्होंने कहा, "2025 का विधानसभा चुनाव है... यह तीर भ्रष्ट और लंपट राजनीत का सर्वनाश करेगा।"

कांग्रेस का पलटवार: कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने JDU पर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार की सरकार को 'राक्षसी सरकार' बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस सरकार में "6-6 हत्याओं का आरोपी उपमुख्यमंत्री हो, नकली दवाइयां बेचकर सैकड़ों लोगों की जान लेने वाला... मंत्री हो," वह राक्षसी है। तिवारी ने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता वोट का तीर मारकर "20 साल से कायम रावणी सरकार" का संहार करेगी।