भीम संवाद में दलित वर्ग से जदयू की विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी अपील, '2025 फिर से नीतीश' के साथ ही एनडीए ने सेट किया जीत का टारगेट
पटना में जदयू की ओर से भीम संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान जदयू ने अपना टारगेट सेट करते हुए दलित वर्गों से बड़ी अपील की .

JDU Bhim Samvad : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रविवार को जदयू की ओर से भीम संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. भीम संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, सुनील कुमार, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई अन्य जदयू नेता मौजूद रहे.
संजय झा ने कहा कि बिहार को अगर बैक गियर में नहीं ले जाना है तो 2025 में फिर से नीतीश की रणनीति पर काम करें. उन्होंने कहा की वर्ष 2005 के बाद बिहार में दलित वर्ग के लिए सीएम नीतीश ने कई योजनाएं चलाई जिससे बिहार में अनुसूचित जाति और जन जाति को बड़ा फायदा हुआ.
2025 फिर से नीतीश
वहीं अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दलितों का सच्चा हितैषी बताया. उन्होंने कहा की सीएम नीतीश ने सच्चे अर्थों में बाबा साहब अम्बेडकर के सपने को साकार किया है. उन्होंने इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी घोषणा करते हुए अपील की कि 2025 फिर से नीतीश और 2020 में 225 सीट जीतने का सपना साकार करें. इस अवसर पर अशोक चौधरी द्वारा लिखित किताब का विमोचन किया गया.
गरीब तय करते हैं राजनीति
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार के गरीब ही यह तय करते हैं कि राज्य की राजनीति का क्या होगा. इस सम्मेलन से बिहार के गरीबों ने वह संदेश दे दिया है.