Bihar news - मायके से लौटने के दौरान पति से हुई अनबन और पत्नी ने गंगा नदी में मार दी छलांग

Bihar news - मायके से लौटने के दौरान पति से अनबन हो गई और नाराज पत्नी ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग देखते रह गए।

Bihar news - मायके से लौटने के दौरान पति से हुई अनबन और पत्न

Khagaria - यूं तो पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास का होता है, लेकिन जब वही रिश्ता विश्वास तोड़ देता है तो पति या पत्नी द्वारा कोई ना कोई घटना बारंबार प्रकाश में आता रहता है। ऐसा ही मामला सुल्तानगंज फतेहपुर निवासी रोहित कुमार की पत्नी के साथ घटित हो गया।

 दरअसल रोहित कुमार की पत्नी काजल कुमारी जिसका मायके नगर पंचायत परबत्ता में है। काजल कुमारी के पिता का नाम अनिल मंडल है जो अपने पति के साथ अपने मायके आई हुई थी> किसी बातचीत को लेकर दोनों में अनबन हुई और सुबह जब सुल्तानगंज जाने की बारी आई तो अगुवानी गंगा घाट पार करना होता है> जिसमें मुख्य धारा के पहले एक उपधारा है जिस पर एक लोहे का पुल बना हुआ है।

 पुल के पास आकर काजल कुमारी ने अपने पति रोहित कुमार को कहा आप आगे बढ़कर टिकट कटाइये । मैं पीछे से शौचालय से आती हूं। शौचालय का बहाना लेकर काजल कुमारी ने गंगा की धारा में छलांग लगा दी। हालांकि खबर संकलन तक काजल कुमारी का पता नहीं चल पाया था 

Nsmch

आज सत्तू पर्व होने के कारण सैकड़ो लोग गंगा नदी में स्नान करने गए थे जब उन्होंने काजल कुमारी को नदी में छलांग लगाते देखा तो वहां मौजूद लोगों ने उसे नदी में कूद कर बचाने का प्रयास भी किया लेकिन काजल कुमारी का कहीं अता-पता नहीं चल पाया। 

पति रोहित कुमार से बातचीत में रोहित कुमार ने बताया कि हम दोनों के बीच कोई भी अनबन नहीं हुई है पता नहीं मेरी पत्नी काजल कुमारी क्यों नदी में कूद गई। खबर संकलन तक एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर नहीं पहुंच पाई थी जिससे लाश को खोजना संभव नहीं हो पाया था हालांकि   पुलिस की मौजूदगी देखी गई।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट