LATEST NEWS

Patna news: नीलेश मुखिया हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,फरार अभियुक्त को STF ने जहानाबाद से किया गिरफ्तार

नीलेश मुखिया हत्या मामले के फरार आरोपी भूषण सिंह, जिसे भूषण शर्मा के नाम से भी जाना जाता है, को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया है। ...

nilesh mukhiya
नीलेश मुखिया हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता- फोटो : social Media

Nilesh Mukhiya Murder Case: नीलेश मुखिया हत्या मामले के फरार आरोपी भूषण सिंह, जिसे भूषण शर्मा के नाम से भी जाना जाता है, को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने उसे जहानाबाद में छापेमारी के दौरान पकड़ा, जब वह किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। वह दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव का निवासी है।

भूषण को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। नीलेश की हत्या के 18 महीने और 15 दिन बीत जाने के बाद भी मो. अरबाज और छोटू अभी तक फरार हैं। वहीं, नामजद रिंकु की गिरफ्तारी पर अदालत ने रोक लगा दी है। इस मामले के मुख्य आरोपियों पप्पू राय और धप्पू राय के अलावा एजाजुद्दीन, इमरान और मो. कैफ सहित 10 आरोपी जेल में बंद हैं।

निलेश मुखिया हत्याकांड में तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान पूर्व में भी पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।निलेश की हत्या के पश्चात से ही एसटीएफ उसकी खोज में जुटी हुई थी। उसने दिल्ली और हरियाणा में अपने ठिकाने बना लिए थे। एसटीएफ ने भूषण को गिरफ्तार करने के बाद किंजर थाने के सुपुर्द कर दिया। एसटीएफ के अनुसार, भूषण पर पटना, नालंदा, अरवल, भोजपुर, रोहतास के साथ-साथ बोकारो में भी गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। यह बता दें  31 जुलाई, 2023 को निलेश मुखिया को उनके कार्यालय के निकट अपराधियों ने गोली मारी थी, और इलाज के दौरान 23 अगस्त, 2023 को उनकी मृत्यु हो गई।


Editor's Picks