Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: जीतनराम मांझी ने बढ़ाई नीतीश-बीजेपी की टेंशन, भरे मंच से करने लगे प्रत्याशियों का ऐलान, 30-40 सीट पर लड़ेंगे चुनाव...

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने नीतीश बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि 30 से 40 सीट पर चुुनाव लड़ेंगे।

Jitan Ram Manjhi
Jitan Ram Manjhi increased Nitish and BJP tension- फोटो : social media

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी कुछ महीने बचे हैं। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई हैं। पार्टियों में फिलहाल सीट बंटवारे या उम्मीदवारों के नामों की घोषणाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। लेकिन इसी बीच केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उनके इस ऐलान से कहीं ना कहीं बीजेपी और जदयू की टेंशन बढ़ सकती है। एनडीए जहां एकजुट होकर रहने और चुनाव की तैयारी करने की अपील कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर गठबंधन के ही एक दल के द्वारा ना सिर्फ कितने सीटों पर चुनाव लडेंगे इसका ऐलान किया जा रहा है बल्कि प्रत्याशियों के नामों का भी ऐलान किया जा रहा है। ये दल कोई और नहीं बल्कि जीतनराम मांझी का दल हम है। जीतन राम मांझी ने बीते दिन ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 30 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यही नहीं उन्होंने पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी के नाम का भी ऐलान कर दिया है। 

मांझी का ऐलान

दरअसल,  जीतनराम मांझी ने शनिवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बिहार में 30 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कसबा विधानसभा सीट पर हम पार्टी का दावा बरकरार रहेगा और पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ही यहां से उम्मीदवार होंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में राजेन्द्र यादव एनडीए के प्रत्याशी थे।

पूर्णिया में खुलेगा एक्सटेंशन सेंटर

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि पूर्णिया में एक एक्सटेंशन सेंटर खोला जाएगा, जहां युवाओं को ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत एक करोड़ रुपये तक के लोन पर किसी प्रकार की गारंटी नहीं देनी होगी, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और पलायन पर भी रोक लगेगी।

Nsmch

मोदी को बताया "गरीबों का मसीहा"

मांझी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें "गरीबों का मसीहा" बताया। उन्होंने कहा कि, 'मोदी जी 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं। हमारा मंत्रालय  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है।

कांग्रेस और महागठबंधन पर भी बोला हमला

बिना नाम लिए मांझी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी आज बिहार में क्षेत्रीय दल की पिछलग्गू बनकर रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन के नेता समाज को बांटने और हिंदू-मुसलमानों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।  मांझी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी की कृपा से केंद्र में मंत्री बने हैं और केंद्र सरकार की योजनाएं गरीबों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही हैं।