संतोष क्या बोले मुझे नहीं पता, यह हमारा अपना मामला है': बेटे के राज्यसभा वाले बयान पर जीतन राम मांझी की दोटूक
मांझी ने कहा, "संतोष ने क्या बोला है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। यह हम लोगों का अपना मामला है और हम इसे आपस में देख लेंगे। जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
Patna : राज्यसभा की सीट को लेकर मचे घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। अपने पुत्र और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'किसी के कहने से राज्यसभा नहीं मिलती', मांझी ने स्पष्ट किया कि यह उनका पारिवारिक और आंतरिक मामला है जिसे वे आपस में सुलझा लेंगे।
बेटे के बयान पर मांझी की सफाई
दो दिन पहले ही जीतन राम मांझी ने संतोष सुमन को निर्देश दिया था कि वे अमित शाह से मुलाकात कर राज्यसभा की एक सीट की मांग करें। हालांकि, संतोष सुमन के पलटवार वाले बयान पर मांझी ने कहा, "संतोष ने क्या बोला है, मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। यह हम लोगों का अपना मामला है और हम इसे देख लेंगे"। इस बयान के बाद गठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
'मनरेगा' का नाम अब 'श्री राम जी', मांझी ने दिया तर्क
मनरेगा का नाम बदले जाने के सवाल पर मांझी ने आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि मनरेगा का नाम भगवान श्री राम के नाम पर 'श्री राम जी' रखना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि महात्मा गांधी ने भी प्राण त्यागते समय 'हे राम' कहा था। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि योजना के तहत काम के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है।
31 करोड़ लोगों को नियोजन और एनडीए की एकजुटता
एमएसएमई (MSME) सेक्टर की उपलब्धियां गिनाते हुए मांझी ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया। उन्होंने दावा किया कि इस विभाग के माध्यम से 31 करोड़ लोगों को नियोजन दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने एनडीए में किसी भी तरह की दरार से इनकार करते हुए कहा कि सभी घटक दल बिहार के विकास के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं।
ग्रामीण शिल्पकारों का उत्साहवर्धन
सरस मेले में स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए मांझी ने लघु और सूक्ष्म उद्योगों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया। उन्होंने शिल्पकारों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उनके उत्पादों को वैश्विक बाजार और आधुनिक तकनीक उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
विपक्ष के भ्रष्टाचार वाले आरोपों पर पलटवार
मुकेश सहनी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर किए गए हमलों पर मांझी ने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता से चल रही है और विपक्ष का काम केवल विरोध करना रह गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्र के बीच बेहतर तालमेल से बिहार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
रिपोर्ट - अभिजित सिंह