Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे जीतन राम मांझी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, इतने सीटों पर कर सकते हैं दावा

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में आज गृह मंत्री अमित शाह से जीतन राम मांझी मिलेंगे। दोनों नेताओं बीच की ये मुलाकात अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि मांझी गृह मंत्री से सीट बंटवारे को लेकर अपनी बात रख सकते हैं।

अमित शाह जीतन राम मांझी
अमित शाह से मिलेंगे मांझी- फोटो : social media

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्शन मोड में है। सभी पार्टी चुनावी तैयारी में जुट गई है। वहीं विधानसभा जैसे जैसे नजदीक आ रहा मुलाकातों का दौर भी शुरु हो गया है। मिली जानकारी अनुसार हम पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच की मुलाकात अहम मानी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मांझी अमित शाह से आज सीट बंटवारे को लेकर अहम बातचीत कर सकते हैं। 

गृह मंत्री से मिलेंगे मांझी

दरअसल, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और हम (सेक्युलर) पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी आज शाम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। मांझी और शाह के बीच होने वाली मुलाकात अहम मानी जा रही है। साथ ही इस मुलाकात को लेकर सियासी हलचल भी तेज है। 

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

सूत्रों के अनुसार, यह बैठक अमित शाह के आवास पर होगी। जहां दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा होने की संभावना है। माना जा रहा है कि मांझी अपनी पार्टी के लिए 40 सीटों की मांग पर फिर से जोर दे सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में मांझी ने सार्वजनिक रूप से यह दावा किया था कि बिहार में हम(से.) का जनाधार मजबूत हुआ है और इसी आधार पर वे 40 विधानसभा सीटों पर दावेदारी कर रहे हैं।

Nsmch

40 सीटों पर कर सकते हैं दावा 

इस मुलाकात को एनडीए में सीटों के तालमेल को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है। साथ ही यह मीटिंग यह भी तय कर सकती है कि मांझी की पार्टी को एनडीए में कितना प्रभाव मिलेगा। बात दें कि, मांझी कई सर्वाजनिक मंचों से यह ऐलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी 40 से 50 सीट पर चुनाव लड़ेगी। 

दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट

Editor's Picks