Job News ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 3943 पदों पर भर्ती होगी. इस बात की जानकारी विभाग के मंत्री ने दी. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्रामीण विकास विभाग मे 3943 पदों पर नियोजन किया जायेगा. वही, वर्ष 2025 मे विभाग मे 393 पदो पर नौकरी दी जायेगी. इसकी अधियाचना संबंधित आयोग को भेजी गयी है. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2025 मे 12 लाख नौकरी और 38 लाख लोगो को रोजगार देने का का संकल्प लिया है. इसके तहत हर जिला के प्रत्येक प्रखंड मे जॉब फेयर लगाकर राज्य के बेरोजगार नौजवानों और युवतियों को रोजगार का अवसर प्रदान किया गया. वर्ष 2024-25 मे 883 जॉब फेयर लगाया गया, जिनमे 62553 से ज्यादा लोगो को विभिन तरह के कार्य मे अवसर दिया गया.
नर्सो को जिला स्तर पर मिलेगा लाभ
बिहार परिचारिका सेवा संवर्ग को राहत देते हुए स्वास्थय विभाग ने इस संवर्गके कर्मियो को जिला स्तर पर ही सेवांत लाभ, एसीपी और अवकाश संबंधी स्वीकृति देने का निर्णय लिया है. विभाग ने इसको लेकर जारी निर्देश मे कहा है कि 60 दिनो की अवधि तक के अवकाश की स्वीकृति जिला स्तर पर दी जा सकेगी.