Bihar News: बिहार में सुरक्षित नहीं हैं पत्रकार ! जर्नलिस्ट का अपहरण कर अपराधियों ने बेरहमी से पीटा, पार्षद पर लगाया आरोप

Bihar News: बिहार में अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। राज्य में एक के बाद एक पत्रकारों पर हमले की खबर सामने आ रही है। एक बार फिर पत्रकार पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है।

पत्रकार
पत्रकार पर जानलेवा हमला - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आम लोगों के साथ-साथ अब खास लोग भी अपराधियों के निशाने पर हैं। इसी कड़ी में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले एक पत्रकार पर बेखौफ अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया। अपराधियों ने पत्रकार की बेरहमी से पिटाई की और उसका अपहरण कर लिया। मामला फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र का है। 

चार घंटे में पत्रकार बरामद 

घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए महज चार घंटे के भीतर अपहृत पत्रकार को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया। इस मामले में पत्रकार ने आवेदन भी दिया है। शिकायत पत्र के अनुसार, घटना 21 जनवरी 2026 की शाम लगभग 7:15 बजे की है। पीड़ित सुधीर कुमार जब खगौल रोड स्थित 'यशपाल स्वीट्स' के पास थे, तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो (जिसके आगे नंबर प्लेट नहीं थी) में सवार चार अज्ञात व्यक्तियों ने उनका अपहरण कर लिया।

अपहरण कर की मारपीट 

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि गाड़ी के अंदर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और भद्दी गालियां दी गईं। अपराधियों ने उनसे 35,000 रुपये नकद जबरन छीन लिए। मारपीट के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और पत्रकारिता छोड़ने का दबाव बनाया गया। बाद में उन्हें बेऊर तेज प्रताप नगर के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया। सुधीर कुमार ने अपनी शिकायत में स्पष्ट रूप से कहा है कि यह हमला एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने वार्ड पार्षद हरेराम सिंह और उनके परिवार पर इस घटना को अंजाम देने का गहरा संदेह जताया है।

जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने पुलिस से घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरों की जांच करने की मांग की है ताकि स्कॉर्पियो का नंबर और दोषियों की पहचान हो सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। आवेदन पर दर्ज टिप्पणियों के अनुसार, मामले की जांच SI दीपक कुमार को सौंपी गई है। पुलिस अब घटनास्थल के साक्ष्यों और पीड़ित के बयानों के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि, बिहार में इन दिनों पत्रकारों पर हमले की खबर लगातार सामने आ रही है।

पटना से रंजीत की रिपोर्ट