पटना हाईकोर्ट में जस्टिस संगम कुमार साहू होंगे 47वें चीफ जस्टिस!, कॉलेजियम ने केंद्र को भेजी अनुशंसा

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उड़ीसा हाई कोर्ट के जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। वर्तमान में एक्टिंग चीफ जस्टिस सुधीर सिंह इस पद का कार्यभार संभाल रहे हैं।

पटना हाईकोर्ट में जस्टिस संगम कुमार साहू होंगे 47वें चीफ जस्

Patna : देश की न्यायपालिका में बड़े बदलाव के तहत सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर, 2025 को हुई अपनी अहम बैठक में कई उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की अनुशंसा की है। इस बैठक में उड़ीसा हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाई कोर्ट का नया और 47वां मुख्य न्यायाधीश बनाने का निर्णय लिया गया है। 

एक्टिंग चीफ जस्टिस की जगह लेंगे जस्टिस साहू


पटना हाई कोर्ट में वर्तमान में चीफ जस्टिस पी बी बजनथ्री  के सेवानिवृत होने के बाद जस्टिस के. विनोद चंद्रन मुख्य न्यायाधीश बने थे। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद से एक्टिंग चीफ जस्टिस सुधीर सिंह कार्यभार संभाल रहे हैं। जस्टिस संगम कुमार साहू की नियुक्ति के साथ ही हाई कोर्ट को एक स्थाई मुख्य न्यायाधीश मिल जाएगा। कॉलेजियम ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक अनुशंसा केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय को भेज दी है, जहाँ से राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की जाएगी।

अन्य राज्यों में भी नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति

कॉलेजियम ने केवल बिहार ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड, झारखंड, सिक्किम और मेघालय हाई कोर्ट के लिए भी नए मुख्य न्यायाधीशों के नामों की अनुशंसा की है। जस्टिस साहू अपने निष्पक्ष फैसलों और कानूनी समझ के लिए जाने जाते हैं। पटना हाई कोर्ट जैसे महत्वपूर्ण न्यायालय में उनकी नियुक्ति से लंबित मामलों के निपटारे और न्यायिक प्रशासनिक कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है।