Patna High court: जस्टिस विपुल एम. पंचोली ने लिया पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ, राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
Patna High court: पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस विपुल एम. पंचोली को राजभवन में राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Patna High court: पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस विपुल एम. पंचोली को राजभवन में राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ये शपथग्रहण समारोह राजभवन मे कल 21जुलाई,2025 को पौने ग्यारह बजे दिन में संपन्न हुआ । उन्होंने पटना हाईकोर्ट के 45 वें चीफ जस्टिस बने है।
इस अवसर बिहार कैबिनेट के मंत्री,हाईकोर्ट के जज,अधिकारी,अधिवक्तागण व बड़ी तादाद में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसके बाद चीफ जस्टिस विपुल एम पंचोली पटना हाईकोर्ट परिसर में स्थित शताब्दी भवन में अपने स्वागत समारोह में भाग लेंगे।ये कार्यक्रम दिन में सवा बारह बजे होगा।
इस कार्यक्रम के बाद दोपहर पौने एक बजे दिन में चीफ जस्टिस बिपुल एम. पंचोली जस्टिस पार्थ सारथी के साथ डिवीज़न बेंच में बैठ कर अदालती कामकाज प्रारम्भ करेंगे।
पटना हाईकोर्ट के 45वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति विपुल एम पंचोली ने पद और गोपनियता की शपथ ली है।आपको बता दें कि इससे पहले पटना हाईकोर्ट में विपुल पंचोली सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश है. उन्होंने 24 जुलाई 2023 को पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद की शपथ ली थी जबकि मुख्य न्याधीश के तौर पर वो 21जुलाई को राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान के हाथों शपथ लिया. मधुबनी के नरपतनगर के रहने वाले विपुल पंचोली ।