Bihar Politics : ललन सिंह ने बताया लालू यादव की बढ़ेगी मुसीबत, सैंकड़ों करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, अमित शाह पर भी खूब बोले
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में एक केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पटना आते ही लालू यादव के लिए मुसीबत बढ़ाने वाला बयान दिया है. साथ ही अमित शाह के दो दिवसीय दौरे को लेकर भी उन्होंने बड़ी बातें कही है.

Bihar Politics : केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा कि वह बिहार आ रहे हैं. आने के बाद वह अपने लोगों के साथ अपने संगठन के साथ बातचीत करेंगे और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे. शनिवार को पटना एअरपोर्ट पर संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने अमित शाह के दो दिवसीय बिहार दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जुड़ा बताया.
वहीं चारा घोटाले में शामिल लोगों की संपत्ति जप्त करके सरकारी खजाने में डालने की चल रही बात पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल सही है. जब चारा घोटाला हुआ तो उनकी संपत्ति जप्त होगी और जिन लोगों ने किया उसे बिहार के खजाने में पैसा डाला जाएगा. यह कोई गलत बात नहीं है. यह तो कोर्ट का ही फैसला है.
वक्फ विधेयक पर लालू-तेजस्वी को घेरा
वक्फ बिल का विरोध कर रहे लोगों और संगठनों को लालू यादव और तेजस्वी यादव का समर्थन करने पर उन्होंने कहा कि यह एक कानून है. इस पर लोकसभा और राज्यसभा में बहस होगी. लालू यादव और तेजस्वी यादव को विरोध करने वाले संगठनों के साथ बहस नहीं करना चाहिए बल्कि यह संसद द्वारा तय होगा.
राहुल गांधी गेस्ट हैं
राहुल गांधी को लोकसभा में नहीं बोल दिए जाने के आरोपों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि वह गेस्ट हैं. गेस्ट की तरह आते हैं और गेस्ट की तरह चले जाते हैं. जब रहेंगे तभी उन्हें बोलने दिया जाएगा. वहीं कांग्रेस के बिहार विधायक दल के नेता शकील अहमद द्वारा भाजपा के नेताओं को जाहिल कहने पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.