मतदाताओं को धमकानेवाले ललन सिंह को सूरजभान की चुनौती, बोले – मतदाताओं को कोई डरा नहीं सकता
Mokama/Patna - बाहुबली सूरजभान सिंह ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को खुली चुनौती दे दी है। मतदाताओं को धमकाने के केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान पर बाहुबली सूरजभान सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
मोकामा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूरजभान सिंह ने मंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सूरजभान सिंह ने कहा कि उनके वोटरों को किसी की धमकी से डरने की जरुरत नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मोकामा में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम रद्द क्यों हुआ। मोकामा की जनता जानना चाहती है।
सूरजभान सिंह ने कहा कि वोट देने के मतदाताओं के हक को कोई नहीं छीन सकता है। सूरजभान सिंह के बयान के बाद मोकामा के चुनाव में और गर्मी आ गयी है।
बता दें ललन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एनडीए को वोट नहीं देनवालों को घर से बाहर नहीं निकलने देने की बात कर रहे हैं। मामले में जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।
रिपोर्टर-विकाश कुमार