Bihar Politics: बिहार की राजनीति के रावण हैं लालू ! NDA ने पोस्टर जारी कर किया बड़ा हमला, जनता फिर करेगी राम राज की स्थापना

Bihar Politics: बिहार की राजनीति के रावण लालू यादव हैं। एनडीए पोस्टर जारी कर राजद सुप्रीमो लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी नेता ने दावा किया है कि बिहार की जनता एक बार फिर राम राज की स्थापना करेगी।

लालू यादव
बिहार की राजनीति के रावण हैं लालू- फोटो : social media

Bihar Politics: देशभर में विजयादशमी की धूम है। पटना सहित पूरे बिहार में रावण दहन की तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं दशहरा के दिन बिहार में राजनीति भी जमकर हो रही है। सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष पर हमलावर हैं। सत्ता पक्ष की ओर से राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को रावण बताकर हमला किया जा रहा है। जदयू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लालू यादव को रावण दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें लालू यादव को 10 सिर में दिखाया गया। 

लालू यादव का जनता करेगी वध !

तस्वीर में लालू यादव बीच में हस्ते हुए दिख रहे हैं और उनके गले में लालटेन का लॉकेट है। तो वहीं बाकी सिरों में छिनतई, रंगदारी, जातीय हिंसा, अपहरण, भ्रष्टाचार, लूट और अपराध को दिखाया गया। वहीं एक युवक को बिहार की जनता के रुप में दिखाया गया जो तीर धनुष से रावण रुपी लालू यादव का वध कर रहा। जिसके बाद लिखा है कि बुराई की हमेशा हार होगी। 

बुराई का नाश करेगी बिहार की जनता 

इसके साथ ही लिखा है कि "इस विजयादशमी पर बिहार की जनता बुराई का समूल नाश कर देगी। बुराई हमेशा हारती आई है; इस बार भी हार होगी। जीत बिहार की होगी, जीत बिहार की जनता की होगी"। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने तेजस्वी यादव को रावण रुप में दिखाया है। बीजेपी ने रावण के रुप में तेजस्वी की तस्वीर शेयर कर उन्हें भी रावण करार दिया है। 

लालू ने किया असुरी कार्य 

बीजेपी के कुंदन कृष्ण ने कहा कि, लालू यादव जनता के साथ जो कार्य किया है वो एक असुर ही कर सकता है। लालू राज में लोगों ने सुरक्षा की भावना छोड़ दी। लोग डर और दहशत में जीने लगे। लालू यादव के सहयोगी बलात्कारी, अस्मिता को लूटने वाले थे। उनके आतंक से तंग आकर बिहार की जनता ने लालू यादव का राजनैतिक वध किया और बिहार में रामराज की स्थानपना की। बीजेपी ने दावा किया है यह रामराज आगे भी कायम रहेगा इस बात की गारंटी खुद बिहार की जनता ही है।  

बिहार की राजनीति के रावण हैं लालू  

बीजेपी नेता दानिश इकबाल ने कहा कि राजनीतिक तौर पर लालू यादव बिहार के लिए रावण हैं। रावण बुराई का प्रतीक है और लालू यादव भी बिहार की राजनीति में बुराई के प्रतीक हैं।  लालू यादव के राज में बिहार पिछड़ा राज बन गया। लालू यादव ने बिहार को पीछे धकेल दिया। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर लालू यादव रावण हैं। संकेतिक तौर पर बुरी राजनीति पर जीत के लिए विकासवाद की राजनीति के स्थापना के लिए जनता विनाशवादी राजनीति का अंत करेगी। बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव लालू यादव के प्रतिनिधि हैं और राजनीति में कोई रावण है तो वो लालू यादव ही हैं।