Bihar Politics: एक्शन में लालू-राबड़ी, सुबह सुबह 10 सर्कुलर रोड से हुए रवाना, बड़े बदलाव की चर्चा तेज
Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी इन दिनों एक्शन मोड में है। राबड़ी देवी पहली बार लालू यादव के साथ निजी आवास का निरीक्षण करने गई हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही लालू परिवार राबड़ी आवास को खाली कर सकता है।
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों राजद पार्टी को लेकर सियासी हलचल तेज है। माना जा रहा है कि राजद में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सुबह सुबह 10 सर्कुलर रोड से रवाना हुए। दरअसल, लालू परिवार को राबड़ी आवास खाली करना है ऐसे में लालू यादव नियमित रुप से महुआबाग और कोटिल्य नगर में बन रहे अपने निजी आवास का निरीक्षण करने पहुंचते हैं। आज सुबह भी लालू यादव राबड़ी देवी के साथ अपने निजी आवास का निरीक्षण करने के लिए राबड़ी आवास से निकलीं हैं। ये पहला मौका है जब लालू यादव और राबड़ी देवी एक साथ अपने निजी आवास का निरीक्षण करने पहुंचे हैं।
निजी आवास का निरीक्षण करने पहुंचे लालू राबड़ी
दरअसल, लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दोनों ही सक्रिय नजर आ रहे हैं। मामला राबड़ी आवास को खाली करने से जुड़ा है। इसे लेकर इन दिनों लालू प्रसाद यादव लगातार अपने आवास पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। आज पहली बार ऐसा मौका देखने को मिला, जब खुद राबड़ी देवी भी बाहर निकलकर निरीक्षण के लिए पहुंचीं।
25 को राजद की अहम बैठक
उधर, 25 तारीख को प्रस्तावित अहम बैठक को लेकर भी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। यह बैठक राजधानी पटना के होटल मौर्य में आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में संगठन और नेतृत्व से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा हो सकती है, जिससे राजद की आगे की रणनीति साफ हो सकती है। माना जा रहा है कि भाजपा-जदयू के बाद अब राजद पार्टी में भी कार्यकारी अध्यक्ष की परंपरा शुरु हो सकती है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट