New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई 18 लोगों की मौत पर बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है। हम मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने इस घटना को लेकर रेलवे पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि इसका जिम्मेवारी रेल मंत्री को लेना चाहिए। वहीं इस दौरान लालू यादव ने कुंभ को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया है।
रेल मंत्री लें जिम्मेवारी
दरअसल, लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, बहुत ही दुखद घटना घटी है। हम मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह रेलवे का कुप्रबंधन है जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि ये रेलवे की विफलता है, रेलवे की गलती है और रेलवे की लापरवाही के वजह से इनते लोगों की मौत हुई है। हमें इसका अफसोस है।
रेलवे की लापरवाही
उन्होंने आगे कहा कि, रेल मंत्री को इसकी जिम्मेवारी लेनी चाहिए। वहीं महाकुंभ को लेकर भी लालू यादव ने बड़ा बयान दे दिया है। उनसे जब कुंभ में बढ़ रहे भीड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'कुंभ का क्या मतलब है। फालतू है कुंभ'।" बता दें कि लालू यादव के इस बयान से सियासी हलचल तेज हो सकता है। लालू यादव एक समय में रेल मंत्री भी थे। उन्होंने इस हादसे को लेकर रेल मंत्री को जिम्मेवार माना है और कहा कि रेलवे की लापरवाही के कारण इतने लोगों की मौत हुई है।
तेजस्वी ने जताया शोक
बता दें कि इसके पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में बयान दिया था। तेजस्वी ने ट्विट कर कहा कि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है। इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है। आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, VIP लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि, दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मों को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति ॐ
9 बिहारियों की मौत
बता दें कि भगदड़ में सबसे ज्यादा बिहार के 9, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 8 और हरियाणा के एक लोग की मौत हो गई। यह घटना प्लेटफार्म 13 और 14 पर हुई। घटना के वक्त हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्टेशन पर एकत्रित हो रहे थे और ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। रेलवे ने इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। संभावना जताई जा रही है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
रेलवे ने बयान भीड़ अधीक होने से मची भगदड़
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण भगदड़ मची। डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने कहा, "प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 14 पर खड़ी थी और वहां भीड़ अधिक थी। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के देर से आने के कारण प्लेटफार्म 12, 13 और 14 पर भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई। कल हर घंटे लगभग 1500 जनरल टिकट बेचे गए थे, जिससे भीड़ पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो गया।"
धक्का मुक्की कर एक दूसरे को कुचलते आगे बढ़े लोग
घटनास्थल पर कपड़े, चप्पल, जूते और अन्य सामान बिखरे हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक, महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली दो स्पेशल ट्रेनों में देरी के कारण भी भीड़ बढ़ गई। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने स्टेशन का दौरा कर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। घटना प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर रात लगभग 8:30 बजे हुई, जब प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों का यात्री इंतजार कर रहे थे। इसी बीच, वाराणसी जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर पहुंचने से भीड़ और बढ़ गई। भीड़ को नियंत्रित करने के इंतजाम नहीं होने के कारण धक्का-मुक्की होने लगी और भगदड़ मच गई, जिसमें कुछ लोग कुचलकर घायल हो गए।
18 लोगों की मौत
लोकनायक अस्पताल प्रशासन ने 10 महिलाओं सहित 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि लेडी हार्डिंग अस्पताल में तीन लोगों की मृत्यु हुई। कई घायलों की हालत गंभीर है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।"