Jitan Ram Manjhi : वक्फ के लिए लालू यादव ने की थी कड़े कानून की मांग, जीतन राम मांझी ने जारी किया वीडियो वाला सबूत, राजद को घेरा
Jitan Ram Manjhi :केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने वक्फ संशोधन विधेयक का राजद द्वारा किए जा रहे विरोध पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने वर्ष 2010 में संसद में लालू यादव द्वारा दिया गया एक वक्तव्य भी पोस्ट किया है जिसमें वे वक्फ सम्पत्तियों के लिए कड़े

Jitan Ram Manjhi on Lalu : संसद में पेश वक्फ संशोधन विधेयक का राजद विरोध कर रही है. वहीं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने संसद में दिया लालू यादव का एक सम्बोधन ट्वीट करते हुए कहा कि एक समय राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी संसद में वक्फ सम्पत्तियों के लिए कड़े कानून की वकालत की थी. उन्होंने लालू यादव का वीडियो में भी पोस्ट किया है जिसमें वे वक़्फ़ के लिए कड़े क़ानून बनाए जाने की बात कर रहे हैं.
लालू यादव पर हमला बोलते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि 'वक़्फ़ संशोधन विधेयक का विरोध कुछ लोग सिंर्फ इसलिए कर रहें हैं क्योंकि यह क़ानून नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ला रही हैं। वैसे 2010 में लालू यादव जी ने वक़्फ़ के कड़े क़ानून बनाए जाने की बात कही थी। मेरा INDI गठबंधन वालों से आग्रह है कि लालू जी के बातों को ध्यान से सुनें और सदन में वक्फ संशोधन बिल 2025 के पक्ष में मतदान करें।'
लालू यादव ने क्या कहा था
दरअसल वीडियो में लालू यादव कह रहे हैं कि 'सारी जमीने हड़प ली गई हैं. चाहे सरकारी हो या गैर. उसमें काम करने वाले लोग सब जमीन बेच दिए. प्राइम लैंड. ऐसा नहीं है कि कोई खेती वाली जमीन थी. पटना के डाकबंगला पर जितनी प्रोपर्टी थी सब पर अपार्टमेंट बन गया है. सबने लूट लिया.'
जीतन राम मांझी का हमला
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर वक्फ विधेयक का समर्थन करते हुए लिखा. 'वक्फ संशोधन बिल 2025 कई राजनैतिक दलों के सपनों को चकनाचूर कर देगा। जो दल अभी तक वक़्फ़ बिल को लेकर मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे थें उन्हें हमारी सरकार करारा जवाब देने जा रही है। वक़्फ़ संशोधन बिल जिस दिन पास होगा उस दिन देश के हर मुसलमान कहेगें “मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है” धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी, देश का हर तबका आपके साथ है।'