Muzaffarpur Ration Sakam:मुजफ्फरपुर में मृत की आत्मा उठाती है राशन, खुलासे के बाद लोगों की बढ़ी हैरानी, साहेब क्या करेंगे?
Muzaffarpur Ration Sakam:मुजफ्फरपुर में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। यहां मरने के बाद शायद आत्मा राशव का उठाव कर रही है!

Muzaffarpur Ration Sakam:मुजफ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ, कहावत है कि मरने के बाद इंसान कुछ भी साथ नहीं ले जाता, लेकिन यहाँ मृत आत्मा को भी राशन मिल रहा है। राहुल कुमार के अनुसार, उनके पिता शंकर साह की मृत्यु जून 2023 में और उनकी माता की मृत्यु जुलाई 2023 में हो चुकी है। फिर भी, डीलर के यहाँ से उनके माता-पिता के नाम पर राशन उठाया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब राहुल ने डीलर से संपर्क किया और अपने पिता के द्वारा राशन उठाव के बारे में जानकारी ली, तो डीलर ने बताया कि उनके पिता अभी भी जीवित हैं और नियमित रूप से आधार कार्ड लेकर आते हैं और अंगूठा लगाकर राशन ले जाते हैं। यह सुनकर राहुल हैरान रह गए, क्योंकि उन्होंने अपने पिता का अंतिम संस्कार अपने हाथों से किया था।
राहुल के पास राशन कार्ड नहीं है, केवल राशन कार्ड नंबर है। इसी नंबर से जानकारी लेने पर उन्हें पता चला कि उनके मृत पिता के नाम से कोई फर्जीवाड़ा कर राशन उठा रहा है। इतना ही नहीं, राशन अलग-अलग पीडीएस दुकानों से उठाया जा रहा है। जब राहुल ने इन डीलरों से संपर्क किया, तो सभी ने बताया कि उनके पिता आधार कार्ड लेकर आते हैं और अंगूठा लगाकर राशन ले जाते हैं।
इस मामले में, राहुल कुमार ने मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के. झा के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग याचिकाएँ दायर की हैं। अधिवक्ता एस.के. झा ने बताया कि यह मामला काफी पेचीदा है, जिसकी निष्पक्ष जाँच के लिए मानवाधिकार आयोग से शिकायत की गई है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा