PATNA - पिछले कुछ दिनों से पटना में लग रहे जाम से पूरा बिहार कराह रहा था। करीब दस से 15 दिनों से राजधानी पटना में रुक रुक कर जाम लग रही। जिसके बाद करीब 25 से 30 किलोमीटर लम्बा जाम भी लगता रहा।आज फिर कुछ देर के लिए नेशनल हाइवे पर जाम लगा जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी फंस गए। वहीं जैसे ही यहां ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लालू यादव की गाड़ी फंसे होने की जानकारी मिली। आनन फानन में उनकी गाड़ी को निकालने की कोशिश शुरु हो गई। जिसमें उन्हें काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। फिलहाल हम क़ई तस्वीर आपके समक्ष रख रहे है जिसमे उनके काफिले को देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार लालू यादव दिदारगंज टॉल प्लाजा क्रॉस करते अपने आवास पटना जा रहे थे तभी बायपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास जाम में फस गए।करीब 5 मिनट तक उनका काफिला जाम में फंसा रहा ,फिर जैसे तैसे पुलिस ने लालू यादव के काफिला को निकाला।इस दौरान लालू यादव के सुरक्षा कर्मियों को जाम से निकलने के लिए मशक्कत का सामना भी करना पड़ा।
नालंदा गए थे लालू प्रसाद
बता दें कि आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव स्वर्गीय कृष्ण बल्लभ प्रसाद की 24 में पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा के इस्लामपुर पहुंचे थे। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मां जगदंबा स्थान में पूजा अर्चना और लोदी शाह के मजार पर चादरपोशी की। जिसके बाद वह वापस लौट रहे थे।
REPORT - RAJNISH