Bihar hijab controversy: नुसरत परवीन के लिए आखिरी मौका, आज भी नहीं की ज्वाइनिंग तो जाएगी नौकरी! सीएम नीतीश ने हटाया था हिजाब

Bihar hijab controversy: पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि नुसरत परवीन 31 दिसंबर तक ज्वाइन नहीं करती हैं, तो इसके बाद उनकी ज्वाइनिंग संभव नहीं हो पाएगी, क्योंकि तय समयसीमा समाप्त हो जाएगी।

सीएम नीतीश
नुसरत के पास आखिरी मौका - फोटो : social media

Bihar hijab controversy: बिहार में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अब भी थमता नजर नहीं आ रहा है। महिला आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन ने अब तक अपनी नौकरी ज्वाइन नहीं की है, जबकि ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय है। यदि नुसरत आज भी ज्वाइनिंग नहीं करती हैं तो उनकी नौकरी भी जा सकती है। इस मामले में एक बड़े डॉक्टर ने अल्टीमेटम भी दे डाली है। 

जा सकती है नौकरी 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि नुसरत परवीन 31 दिसंबर तक ज्वाइन नहीं करती हैं, तो इसके बाद उनकी ज्वाइनिंग संभव नहीं हो पाएगी, क्योंकि तय समयसीमा समाप्त हो जाएगी। सिविल सर्जन के अनुसार, नुसरत परवीन की ओर से अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह नौकरी ज्वाइन करेंगी या नहीं।

नुसरत के पास आखिरी मौका 

बता दें कि, नुसरत कहां है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। इसके पहले 20 दिसंबर कर नौकरी ज्वाइन करने की तिथि थी जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया था। वहीं यदि आज नुसरत ज्वाइन नहीं करती हैं तो उनकी नौकरी भी जा सकती है। याद हो कि झाखंड सरकार ने भी नुसरत को झारखंड में ज्वाइन करने का ऑफर दिया था लेकिन नुसरत ने वहां भी ज्वाइन नहीं किया। वहीं अब देखना होगा कि नुसरत आज नौकरी ज्वाइन करती हैं या नहीं।

क्या है पूरा मामला 

गौरतलब है कि 15 दिसंबर को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इसी दौरान महिला डॉक्टर नुसरत मंच पर नियुक्ति पत्र लेने पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने पहले उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा, इसके बाद कुछ क्षण तक उन्हें देखते रहे। इस दौरान महिला डॉक्टर मुस्कुराती नजर आईं। आरोप है कि मुख्यमंत्री ने महिला के हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा, “ये क्या है जी?” जिस पर महिला ने जवाब दिया, “हिजाब है सर।” इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “हटाइए इसे,” और कथित तौर पर स्वयं अपने हाथ से महिला का हिजाब हटा दिया।