रालोमो विधायक साथ हैं, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा का जिक्र गायब, तस्वीर ने बढ़ाई अटकलें, क्या NDA में बदलेगा समीकरण

तस्वीर में एक ओर तीनों विधायक साथ दिख रहे हैं. लेकिन पोस्ट में रामेश्वर महतो ने अपने दल रालोमो या उपेंद्र कुशवाहा का कोई जिक्र नहीं किया है. हालांकि वे घोषणा का रहे हैं कि 'हम सब एकजुट हैं.'

 MLAs of Upendra Kushwaha Party
MLAs of Upendra Kushwaha Party - फोटो : news4nation

Upendra Kushwaha : उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के विधायकों के उनके दल से अलग होने की अटकलों के बीच बुधवार को आई एक तस्वीर ने अलग किस्म का संदेश दिया है. रालोमो विधायक रामेश्वर महतो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इसमें वे माधव आनंद और अलोक सिंह के साथ बैठे हैं. दोनों ही रालोमो के विधायक हैं. फोटो के साथ रामेश्वर महतो ने लिखा है कि 'हम सब एकजुट हैं, आज भी साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे। एनडीए की मजबूती और बिहार के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ— हम साथ-साथ हैं। जय एनडीए.' 


इस तस्वीर में एक ओर तीनों विधायक साथ दिख रहे हैं. लेकिन पोस्ट में रामेश्वर महतो ने अपने दल रालोमो का कोई जिक्र नहीं किया है. हालांकि वे घोषणा का रहे हैं कि 'हम सब एकजुट हैं.' एनडीए की मजबूती की बात भी कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं किया है कि उपेंद्र कुशवाहा से जो नाराजगी की अटकलें मीडिया के एक वर्ग में चल रही थी, वह दूर हुई है या नहीं. पोस्ट में जहां रामेश्वर महतो ने माधव आनंद और अलोक सिंह को टैग किया है, वहीं उपेंद्र कुशवाहा या रालोमो को टैग नहीं किया है. हैशटैग में जरुर उन्होंने #NDA4Bihar  #Bihar #RLM का जिक्र किया है. ऐसे में तीनों विधायक एकजुट हैं तो किसके साथ यह रालोमो के साथ या फिर एनडीए में कोई अलग गुट बनाकर इसे लेकर भी कुछ स्पष्ट नहीं किया है. 


दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी स्नेहलता को विधानसभा चुनाव लड़ाया और वह जीती भी. इसके अतिरिक्त उनके दल से तीन अन्य विधायक जीते जिसमें रामेश्वर महतो, माधव आनंद और अलोक सिंह शामिल रहे. वहीं जब नीतीश मंत्रिमंडल में रालोमो से मंत्री बनाने की बारी आई तो कुशवाहा ने अपने बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री बना दिया. इसके बाद से चर्चा होने लगी कि उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. इसी प्रकरण के बाद उनके विधायकों के दल से नाराज होने की खबर आई. 


इस बीच पिछले दिनों मीडिया एक वर्ग में यह खबर भी आई कि राज्य नागरिक परिषद में उपेंद्र कुशवाहा अपनी बहू साक्षी मिश्रा को जगह देना चाहते हैं. पहले माधव आनंद उस पद पर थे. हालांकि मीडिया में यह खबर आने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने इसका सिरे से खंडन किया. इन सबके बीच रालोमो के तीनों विधायकों ने एक साथ फोटो पोस्ट करते हुए  'हम सब एकजुट हैं' वाला संदेश दिया है.

नरोत्तम की रिपोर्ट